• img-fluid

    वीकेंड के पहले दिन महाकाल में उमड़ी भीड़… कतार चारधाम मंदिर तक पहुँची

  • December 11, 2021

    उज्जैन। वैसे तो गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश के साथ ही महाकाल में श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी थी और कतार हरसिद्धि मंदिर तक लग रही थी लेकिन आज वीकेंड के पहले दिन शनिवार सुबह से ही भीड़ और बढ़ गई तथा श्रद्धालुओं की कतार चारधाम मंदिर तक पहुँच गई। उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर से महाकाल मंदिर के गर्भगृह तथा नंदी हाल में श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर समिति ने शुरु करा दिया था। इसी दिन से महाकाल में पहले के मुकाबले श्रद्धालुओं की तादाद बढऩे लगी थी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए तीन दिन पहले मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की कतार हरसिद्धि चौराहा से लगवाना शुरु कर दी थी और बेरिकेट्स भी लगा दिए थे। परंतु आज यह स्थान भी कम पड़ गया। क्योंकि आज से वीकेंड शुरु हो रहा है।


    शनिवार और रविवार के अलावा सोमवार को भी आम दिनों के मुकाबले भक्तों की भीड़ महाकाल में ज्यादा उमड़ती है। आज इसका पहला दिन ही है और सुबह से लंबी कतारें लग रही है। आम दर्शनार्थियों की कतार आज सुबह 10 बजे तक हरसिद्धि चौराहा से बढ़ते हुए चारधाम मंदिर के सामने तक पहुँच गई थी। इधर भीड़ के दबाव के चलते आज सुबह से दो बार मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं का प्रवेश गर्भगृह में रोकना पड़ा। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में प्रवेश की अवधि पहले से बढ़ा दी गई है परंतु भीड़ बढ़ती है तो कुछ समय के लिए व्यवस्था सुधारने हेतु गर्भगृह के दर्शन रोके जा सकते हैं। बढ़ती भीड़ के बीच आज सुबह से श्रद्धालु चारधाम मंदिर के सामने से कतार में लगकर हरसिद्धि चौराहा होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के सामने स्थित 4 नंबर गेट से दर्शन हेतु मंदिर में प्रवेश कर रहे थे।

    भीड़ को रोकना हुआ मुश्किल
    इधर बढ़ती भीड़ के कारण श्रद्धालुओं की कतार आज सुबह चारधाम मंदिर के आगे तक पहुँच गई थी। कई लोग भीड़ से बचने के लिए हरसिद्धि चौराहे पर लगे बेरिकेट्स को धकाकर बीच से कतार में लगने का प्रयास करते देखे गए। हालांकि वहाँ तैनात पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था के हिसाब से लोगों को रोका। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने आपत्ति भी जताई और सुरक्षाकर्मियों से विवाद भी किया।

    Share:

    अब अनफिट वाहन सड़कों पर दौड़ाए तो खैर नहीं

    Sat Dec 11 , 2021
    कल खाद्य नियंत्रक ने 48 वाहन पकड़े-आज भी जारी रहेगी कार्रवाई उज्जैन। शहर की सड़कों पर अब अनफिट और ज्यादा धुआ छोडऩे वाले वाहन चलाए तो खैर नहीं होगी, क्योंकि अब जिला प्रशासन शहर की आबोहवा ठीक करने में लगा है। कल ऐसे ही अनफिट 48 वाहनों को खाद्य नियंत्रक ने कार्रवाई के दौरान पकड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved