• img-fluid

    CM शिवराज की मांग पर मध्यप्रदेश में बनेगा रोप वे का नेटवर्क, गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

  • August 01, 2022

    इंदौर। सावन का तीसरा सोमवार इंदौर (Indore) के लिए भी खास था। 2300 करोड़ के कामों की आधारशिला रखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शहर में थे। कार्यक्रम के दौरान इंदौर के साथ-साथ कई धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर रोप वे मार्ग की बात सामने आई है।

    इसके अलावा सीएम ने भोपाल, सागर के साथ अन्य शहरों के लिए कई मांगें गडकरी से की, जिसे कार्यक्रम में ही गडकरी ने मंजूर भी कर दिया (Gadkari also accepted)। गडकरी ने कहा कि अब तक मप्र को सड़कों के निर्माण के लिए ढाई लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। और मैं इसे 2024 तक चार लाख करोड़ तक पहुंचा दूंगा। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आयोजित किया था।

    नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि इंदौर में काफी बार आना हुआ है, हर बार आता हूं तो नई-नई बात सामने आती है। हम यही संस्कार में बढ़े हुए हैं कि हम रहें न रहें तेरा वैभव बना रहना चाहिए। स्वराज को सुराज में बदलना हमारा मिशन है। देश को सभी दृष्टि से संपन्न बनाना हम सबका मिशन है। मैं भी उसमें छोटे कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं। मुझे तो संकोच होता है जब आप इतने बड़े-बड़े शब्दों में आभार जताते हैं। मैं अपनी तरफ से क्या दे रहा हूं, आपका ही आपको दे रहा हूं। इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और समूचे देश में अधोसरंचनाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है। यह हमारा जनता के प्रति उत्तरदायित्व है।

    गडकरी ने कहा कि शिवराज जी पुराने अनुभव को लेकर मुझसे कहते थे कि आप नेशनल हाईवे को स्टेट हाईवे बना दो, मुश्किल है सब। पर मैं बता दूं आज कोई भी प्रोजेक्ट बीमार नहीं है। गडकरी ने सांसद शंकर लालवानी की भी तारीफ की, कहा कि हर बार यही कहते हैं इसे मंजूर कर दो फिर नहीं आऊंगा, लेकिन फिर आ जाते हैं। मैं भी देने को तैयार हूं। इंदौर को जैसे स्वच्छता में नंबर बनाया, वैसे ही पानी, हवा और जमीन को प्रदूषण मुक्त रखने में इंदौर को कोशिश करना चाहिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव से कहा कि तकनीक का इस्तेमाल होना चाहिए। नाले के गंदे पानी को साफ करो, उसमें से हाईड्रोजन निकालो और उससे शहर की बसें चलाओ।

    अमेरिका कर रहा है, दुनिया कर रही है तो हम क्यों नहीं कर सकते। इथेनॉल का उपयोग बढ़ने से लागत भी कम होगी, वहीं प्रदूषण भी कम होगा। मैं तो अब पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों में बैठता ही नहीं, मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहता हूं। इलेक्ट्रिक, बायो गैस, बायो डीजल, ग्रीन हाईड्रोजन, बायो मिथेनॉल आदि गैर पारम्परिक स्त्रोतों से संचालित वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मेट्रो की लागत कम करने के लिए तकनीक का सहारा लो, मैंने एक प्रोजेक्ट साढ़े छह हजार करोड़ का तकनीक की मदद से 650 करोड़ में शुरू किया है, काम चल रहा है। निर्माण की क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों का भरपूर उपयोग किया जाए। इसके लिये जरूरी है कि विशेषज्ञों की मदद ली जाए, बेस्ट प्रेक्टिसेस का अध्ययन किया जाए।


    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा सपना है कि परिवहन सेवा के लिए अब आसमान का उपयोग भी किया जाए। इसके लिए उन्होंने इंदौर में केबल कार के संचालन और पार्किंग के लिये मल्टीलेवल प्लाजा बनाने तथा बसपोर्ट की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पिछड़े हुए चम्बल जैसे बीहड़ क्षेत्र के विकास का काम भी केन्द्र सरकार के सहयोग से हाथ में लिया गया है। इससे प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली तथा समृद्धशाली देश का निर्माण हो रहा है। देश में हो रही विकास तथा प्रगति के कार्य किसी चमत्कार से कम नहीं है। अकल्पनीय चहुमुखी विकास और प्रगति हो रही है। मध्यप्रदेश में भी विजन के साथ कार्य किये जा रहे है। केन्द्र शासन से भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर विकास का इंजन है। आने वाले दस सालों में यह शहर बैंगलोर और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। इंदौर मेरे सपनों का शहर का है। इसके विकास में कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी।

    सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए एवं पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में रोपवे निर्माण योजना शुरू की जाएगी। शिवराज ने कहा कि मैं कार्यक्रम के बाद उज्जैन जाऊंगा, सवारी में शामिल रहूंगा। अब ऐसा होना चाहिए कि स्टेशन पहुंचे और रोप वे से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचो, रोड का काम ही नहीं।

    मैं गडकरी जी से मांग करता हूं कि रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर उज्जैन, रामराजा मंदिर ओरछा, ग्वालियर किला से फूलबाग, कोकता से नादरा बस स्टैंड भोपाल व्हाया गोविंदपुरा, गोल जोड़ तिराहा (कोलार रोड) से न्यूमार्केट भोपाल, रहली पाटन मार्ग से टिकीटोरिया माता मंदिर रहली, मांडू प्रवेश द्वार से रूपमती महल, सिद्धवरकूट जैन मंदिर से राजेश्वर आश्रम ओमकारेश्वर, नर्मदा नदी तट से सेलानी टापू ओंकारेश्वर, रनेहफॉल से केन नदी तट खजुराहो, रायसेन पार्किंग से रायसेन किला, शिव मंदिर पार्किंग से चौरागढ़ शिव मंदिर पचमढ़ी, पातालकोट तामिया तथा अमरकंटक में दूध धारा से कपिल धारा स्थल चयनित किए गए हैं। इन्हें स्वीकृति दी जाए।

    इस अवसर पर लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद शंकर लालवानी, देवास के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, अंत्याव्यवसायी निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायकगण मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय,महेन्द्र हार्डिया, जीतू पटवारी, मनोज चौधरी तथा देवेन्द्र वर्मा, गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता तथा जीतू जिराती, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में सड़क परिवहन तथा राजमार्ग राज्य मंत्री श्री वी.के. सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।

    Share:

    हाई कोर्ट से हार्दिक पांड्या को 4 साल पुराने केस में मिली राहत

    Mon Aug 1 , 2022
    नई दिल्ली: टीम इंडिया (team india) के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खिलाफ साल 2018 में SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. इस मामले में अब हार्दिक पांड्या के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हार्दिक पांड्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved