img-fluid

नवरात्रि में मांस बिक्री पर प्रतिबंध की मांग पर बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव – ‘अनावश्यक माहौल न बनाया जाए’

  • March 29, 2025

    जैसे-जैसे नवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आ रहा है, देश के कई हिस्सों में मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। इस विषय पर टाइम्स नाउ समिट 2025 में वक्ता के रूप में मौजूद मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मांस बेचना स्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों के लिए उचित नहीं है।
    मुख्य मंत्री मोहन यादव ने कहा, “फूड सेफ्टी कानून पहले से ही मौजूद है। खुले में कोई भी खाद्य पदार्थ बेचना, चाहे वह शाकाहारी हो या मांसाहारी, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। खासकर नॉनवेज के लिए तो निश्चित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।” जब उनसे विशेष रूप से यह पूछा गया कि क्या नवरात्रि के दौरान मांस की बिक्री पूरी तरह से बंद कर देनी चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया, “ऐसा कोई बैन नहीं है, लेकिन यह सही है कि मीट की बिक्री एक निश्चित कवर्ड एरिया में होनी चाहिए। जिसे खाना है, वह खाए, लेकिन दूसरों को इसे अनावश्यक रूप से दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। फालतू तमाशा क्यों किया जाए?”



    यूसीसी पर भी रखी अपनी राय
    यूनीफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी भाजपा नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 21 से अधिक राज्यों में हमारी सरकारें हैं। उत्तराखंड ने यूसीसी लागू किया है और यह एक महत्वपूर्ण पहल है। हम पहले इसके प्रभाव को देखेंगे, फिर अन्य राज्यों में इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की नीति के अनुसार ही आगे बढ़ना उनकी प्राथमिकता है।

    महाकाल के दर्शन पर बोले – ‘समय ही महाकाल है’
    जब उनसे उनकी धार्मिक आस्था और महाकाल के दर्शन के अनुभवों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गहरे आध्यात्मिक विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “हर इंसान के लिए समय सबसे महत्वपूर्ण चीज है। जन्म और मृत्यु दोनों ही समय के अधीन हैं। महाकाल का दर्शन करना केवल मंदिर में जाना नहीं, बल्कि समय का सही सदुपयोग करना ही सच्ची भक्ति है। अगर महाकाल प्रसन्न हैं, तो जीवन अपने आप संतुलित रहेगा।”

    Share:

    मार्च एंडिंग: हर दूसरी रजिस्ट्री करोड़ों की, रेवेन्यू का नया रिकॉर्ड बना

    Sat Mar 29 , 2025
    अंतिम दिनों में रजिस्ट्रियों की संख्या में इजाफा, अब तक 615 करोड़ पहुंचा लक्ष्य, ईद पर भी जारी रहेगा कामकाज जबलपुर। मार्च की समाप्ति के लिए सिर्फ दो दिन शेष हैं। इन दो दिनों में रजिस्टी कार्यालय में भारी भीड़ होने का अनुमान है। रजिस्ट्री कार्यालय का लक्ष्य 6 सौ 50 करोड़ रखा गया था,जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved