• img-fluid

    छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे बड़े भाई ने भी तोड़ा दम, कोहराम मचा

  • January 14, 2023

    बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी इलाके में एक अजीब संयोग (Strange Coincidence) सामने आया है. यहां छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे उसके सगे बड़े भाई की भी मौत हो गई. एक के बाद एक दो बेटों की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया. बाद में घर से जब दोनों भाइयों की एक साथ अर्थियां उठीं तो वहां मौजूद एक शख्स की आंखें भीग गई. किसी के भी समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे परिजनों का ढांढस बंधाया जाए. बाद में दोनों भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

    जानकारी के अनुसार सिणधरी इलाके के सारणों का तला निवासी बाबूसिंह के चार बेटे हैं. इसमें से दो सोहनसिंह और सुमेर सिंह थे. सुमेर सिंह (26) सूरत में काम करता था. बीते मंगलवार को वह सूरत में छत पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था. संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गया. लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया. बुधवार को उसके शव को गांव सिणधरी सारणों का तला लाया गया.

    सुमेर सिंह का बड़ा भाई सोहन सिंह (28) जयपुर में ​​​​​​सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम की तैयारी कर रहा था. पिता की तबीयत का बहाना बनाकर परिवार ने उसे घर पर बुलाया. गुरुवार सुबह सोहन सिंह घर से 100 मीटर दूर टांके से पानी लेने के लिए गया. इस दौरान वह टांके में गिर गया. घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए टांके पर पहुंचे. उसका शव टांके में पड़ा था. आसपास के लोगों और परिजनों ने शव को बाहर निकाला.


    गम में डूबे परिजनों को जैसे ही पता चला कि सोहन की भी मौत हो गई तो वहां जबर्दस्त कोहराम मच गया. ग्रामीणों और रिश्तेदारों से परिजनों को संभालते नहीं बन रहा था. एक के बाद दो हादसे के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है. परिवार में भाइयों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण और रिश्तेदार मृतकों के परिजनों को संभालने में जुटे हैं.

    गांव के पोकरराम ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच में अच्छी बनती थी. दोनों ने पढ़ाई साथ में की थी. सुमेर सिंह पढ़ाई में कमजोर था. उसने सोहन सिंह को कहा था आप पढ़- लिखकर कुछ बन जाओ. खर्चा मैं मेहनत करके दूंगा. सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मौत के बाद ऐसा बताया गया कि दोनों जुड़वां है. जब परिवार वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि जुड़वां नहीं है.

    थानाधिकारी के मुताबिक सोहन सिंह की पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत की रिपोर्ट दी गई है. मौका स्थल पर जाकर जांच करेंगे. उसके बाद ही पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई. पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि सोहनसिंह को भाई सुमेरसिंह की मौत की जानकारी थी.

    Share:

    कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन

    Sat Jan 14 , 2023
    चंडीगढ़ । जलंधर से कांग्रेस सांसद (Congress MP from Jalandhar) चौधरी संतोख सिंह (Chaudhary Santokh Singh) का शनिवार को पंजाब में (In Punjab) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान (During Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) दिल का दौरा पड़ने से (By Heart Attack) निधन हो गया (Has Expired) । फिल्लौर कस्बे में यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved