नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिली है। गुरुवार को शेयर बाजार दिन की ऊचाई के स्तर पर बंद हुए। एक्सायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग एक फीसदी का उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स में 427.49 अंक (0.80%) की तेजी देखने को मिली यह 54,178.46 के लेवल पर बंद होने में सफल रहा।
वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी करीब 150 अंक (0.89%) की तेजी के साथ 16100 के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में 2270 शेयरों में खरीदारी और 1017 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं बाजार में 151 स्टॉक्स के प्राइस स्थिर बने हुए हैं।
गुरुवार को टॉप गेनर्स शेयरों में स्टार हेल्थ (12%), CEAT (11%) SOBHA (10.33%) और NBCC India (9.6%) रहे हैं। वहीं टॉप लूजर शेयरों में Dr. Reddy (1.3%), Cipla (1.14%) और Bharti Airtel (1.12%) जैसे शेयर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved