img-fluid

हनुमान जयंती के दिन राशि अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, हर कष्‍ट दूर करेंगे संकटमोचन

April 15, 2022

नई दिल्‍ली. महावीर बजरंगबली (Mahaveer Bajrangbali) को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम दिन है उनका जन्मदिवस. हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी(Hanuman) को उनकी प्रिय वस्तुओं को भेंट करें और सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें. बजरंगबली आप पर प्रसन्न हो जाएंगे और आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति करेंगे. संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्तों के सभी दुख, कष्ट, रोग, दोष आदि को दूर कर देते हैं. उनके नाम के स्मरण मात्र से ही नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. यदि आप हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के अवसर पर बजरंगबली की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो सबसे उत्तम तरीका है अपनी राशि के अनुसार प्रभावी मंत्र का जाप करना. इस मंत्र के जाप से आप हनुमान जी का आशीर्वाद (Blessings) प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं राशि
अनुसार हनुमान जी के मंत्र के बारे में.


राशि अनुसार हनुमान जी के मंत्र
मेष: इस राशि के स्वामी मंगल हैं. इस राशि के जातकों को ओम अं अंगारकाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. आप चाहें तो दूसरे मंत्र मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥ का भी जाप कर सकते हैं.

वृष:
इस राशि के स्वामी शुक्र(Venus) हैं. आप लोगों को ओम हं हनुमते नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. आपका कल्याण होगा.

मिथुन:
आपकी राशि के स्वामी बुध है. आपको अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥ मंत्र का जाप करना चाहिए. यदि संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ करें.

कर्क:
इस राशि के जातकों को ओम अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात् हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा हैं.

सिंह:
आपके राशि स्वामी सूर्य देव हैं, जो हनुमान जी के गुरु हैं. आपको ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट मंत्र का जाप करना चाहिए. हर संकट से आपकी रक्षा होगी.

कन्या:
अपकी राशि के स्वामी भी बुध हैं. आपको सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए या फिर अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।। मंत्र का जाप करना चाहिए.

तुला:
इस राशि के जातकों को ओम हं हनुमते नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. इनके भी राशि स्वामी शुक्र हैं.

वृश्चिक:
आपकी राशि के स्वामी भी मंगल हैं. आपको भी ओम अं अंगारकाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

धनु: इस राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. आपको ओम हं हनुमते नमः मंत्र का जप करना चाहिए. बजरंगबाण का पाठ भी लाभदायक होगा.

मकर:
आपकी राशि के जातकों को ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा मंत्र का जाप करना चाहिए. शनि देव भी प्रसन्न रहेंगे.

कुंभ:
मकर के समान कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं. आपको भी मकर राशि के समान ही हनुमान मंत्र का जाप करना चाहिए. संकटों से रक्षा होगी.

मीन:
इस राशि के जातकों को ओम हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. धनु के समान आपकी भी राशि के स्वामी गुरु हैं.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता की पूष्‍टी नही करते हैं.

Share:

इंडिगो फ्लाइट में यात्री के मोबाइल में लगी अचानक आग, दहशत में आए लोग और फिर...

Fri Apr 15 , 2022
Dibrugarh Delhi Indigo Flight Fire: Indigo Flight Fire इंडिगो के A320 विमान में एक यात्री के मोबाइल फोन से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने(smoke out) लगा. इसके बाद केबिन क्रू को दी गई. क्रू के सदस्यों ने फायर एक्सटिंग्यूशर (fire extinguisher) की मदद से आग पर काबू पाया. मोबाइल फोन से निकला धुआं DGCA के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved