• img-fluid

    दशहरे के दिन कानपुर के शिवाला इलाके में 158 साल पुराने मंदिर में होती है रावण की पूजा

  • October 12, 2024


    कानपुर । दशहरे के दिन (On the day of Dussehra) कानपुर के शिवाला इलाके में (In Shivala area of ​​Kanpur) 158 साल पुराने मंदिर में (In 158 year old Temple) रावण की पूजा होती है (Ravana is Worshiped) ।


    भारत में यों तो दशहरा रावण दहन का प्रतीक है, जहां रावण को बुराई के रूप में देखा जाता है और उसकी पराजय को विजय के रूप में मनाया जाता है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिवाला इलाके में एक ऐसा मंदिर है, जहां रावण की पूजा होती है। यह मंदिर करीब 158 साल पुराना है। दशहरे के दिन विशेष रूप से इसके कपाट खोले जाते हैं। इस दिन यहां भक्तगण दशानन रावण की पूजा और आरती करते हैं, जो इसे एक अनोखी धार्मिक परंपरा का केंद्र बनाता है।

    आज भी विजयदशमी के अवसर पर नियमानुसार मंदिर के पट खोले गए, जहां भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली और बारी बारी भक्तों ने रावण की पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि भगवान शिव के सबसे प्रिय भक्त रावण थे, जिनको कई शक्तियां प्राप्त थी। उनकी पूजा करने से बुद्धि बल की प्राप्ति होती है। इस दिन सभी भक्त तेल का दीपक और तरोई का पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हैं।

    बता दें कि वर्ष 1868 में महाराज गुरु प्रसाद शुक्ल ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। वे भगवान शिव के परम भक्त थे और रावण को शक्ति और विद्या का प्रतीक मानते थे। मंदिर में स्थापित रावण की प्रतिमा को शक्ति का प्रहरी माना जाता है और विजयदशमी के दिन विशेष श्रृंगार-पूजन किया जाता है। सुबह से ही मंदिर के कपाट खुल जाते हैं और शाम को आरती के साथ विशेष पूजा संपन्न होती है। सालभर मंदिर के कपाट बंद रहते हैं और सिर्फ दशहरे के दिन ही यहां दर्शन किए जा सकते हैं।

    मंदिर के पुजारी पंडित राम बाजपेई ने कहा, “हमसे यह सवाल कई लोग करते हैं कि आखिर आप रावण की पूजा क्यों करते हैं, तो हम उनकी पूजा उनकी विद्वता को ध्यान में रखते हुए करते हैं, क्योंकि इनसे बड़ा विद्वान पंडित कोई नहीं हुआ है, इसलिए हम लोग उनकी विद्वता की पूजा करते हैं। यही नहीं, हम लोग इनका जन्मदिन भी मनाते हैं, क्योंकि अश्वनी माह के शुक्ल पक्ष में इनका जन्म भी हुआ था, इसलिए हम लोग इनका जन्मदिन भी मनाते हैं और शाम को इनका पुतला दहन भी करते हैं।” उन्होंने कहा, “हम वो अहंकारी पुतला दहन करते हैं, जिससे लोगों का अहंकार खत्म हो और पूजा हम लोग इनकी विद्वता की करते हैं, इसलिए हम लोग इनको पूजते हैं। यह मंदिर दशहरे के दिन ही खुलता है। यह बहुत साल पुराना मंदिर है। बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं और अपनी समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। ”

    मध्य प्रदेश के मंदसौर जिसे रानण का ससुराल कहा जाता है में भी रावण की विशालकाय प्रतिमा की पूजा की जाती है । इसी तरह इन्दौर में परदेशीपुरा के गौहरनगर में स्थित मंदिर में भी दशहरे पर रावण की प्रतिमा की पूजा की जाती है ।

    Share:

    हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना है - संघ प्रमुख मोहन भागवत

    Sat Oct 12 , 2024
    नागपुर । संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sangh chief Mohan Bhagwat) ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए (For Future Challenges) हमें तैयार रहना है (We have to be Prepared) । नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजन के बाद अपने संबोधन में विज्ञान, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved