• img-fluid

    अक्षय तृतीया के दिन इस मुहूर्त में करें सोने की खरीदारी, मां लक्ष्‍मी की होगी कृपा

  • April 22, 2022

    नई दिल्‍ली. अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 03 मई को है. अक्षय तृतीया का अर्थ है, वह तृतीया ति​थि जिसका क्षय न हो, अर्थात् इस दिन प्राप्त किए गए पुण्य, फल, धन आदि का क्षय नहीं होता है. इस दिन आप जो भी चीज प्राप्त करेंगे, वह खत्म नहीं होगा, वह अक्षय रहेगा, उसका ह्रास नहीं होगा. काशी के ज्योतिषाचार्य (astrologer) से जानते हैं अक्षय तृतीया पर सोना चांदी की खरीदारी के महत्व और मुहूर्त के बारे में.

    अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी
    अक्षय तृतीया का विशेष धा​र्मिक महत्व है. इस तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. इस तिथि को गंगा अवतरण और परशुराम जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, जो सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं. अक्षय तृतीया को खरीदे गए आभूषण, सोना, चांदी आदि अक्षय रहते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त धन स्थिर रहता है, उसमें कमी नहीं होती है. वह स्वयं उसमें वृद्धि करती हैं.

    इस वजह से अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी खरीदना शुभ और समृद्धिदायक (prosperous) माना जाता है, इसलिए हर साल अक्षय तृतीया के अवसर पर लोग सोना, चांदी, भवन, वाहन, प्लॉट, फ्लैट या अन्य प्रॉपर्टी की खरीदारी करते हैं, ताकि उनके धन एवं संपत्ति में अक्षय वृद्धि होती रहे.


    अक्षय तृतीया 2022 पूजा मुहूर्त
    पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 03 मई दिन मंगलवार को सुबह 05:18 बजे से लग रही है, जो 04 मई को सुबह 07:32 बजे तक मान्य है. यदि आपको इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी है, तो शुभ मुहूर्त सुबह 05:39 बजे से लेकर दोपहर 12:18 बजे तक है.

    अक्षय तृतीया 2022 खरीदारी मुहूर्त
    अक्षय तृतीया एक ऐसा दिन है कि आप ​बिना मुहूर्त का विचार किए खरीदारी या कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं क्योंकि पूरे दिन अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन आप किसी भी समय में विवाह, सगाई कर सकते हैं और सोना, चांदी, आभूषण, मकान, वाहन या अन्य प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं.

    अक्षय तृतीया का महत्व
    पद्म-पुराण में भगवान विष्णु देवर्षि नारद से कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर मृत्यु लोक में प्राणी जो भी कार्य करेगा, वह अक्षय रहेगा अर्थात् कर्म एवं भाव के अनुसार फल की प्राप्ति होगी. अतः हे,देवर्षि! कुकृत्य एवं मिथ्या भाषण से मानव को इस दिन दूर रहना चाहिए.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    अमेरिकी सांसद ने की इमरान से मुलाकात, भारत के ऐतराज से US ने कही ये बड़ी बात

    Fri Apr 22 , 2022
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ अमेरिकी सांसद इल्हान उमर (US lawmaker Ilhan Omar) की मुलाकात और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की उनकी अनौपचारिक और व्यक्तिगत यात्रा के लिए भारत (India) ने निंदा की थी। इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि उनके कार्य किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved