• img-fluid

    अहिल्या-उत्सव के दिन जिला कोर्ट में सुबह 10 से 1:30 बजे तक ही होगा काम-काज

  • September 11, 2023

    इन्दौर। अभिभाषक संघ इन्दौर (Advocates Association Indore) के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया है कि जिला व सत्र न्यायालय,इन्दौर (District and Sessions Court, Indore) के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने अहिल्या-उत्सव के उपलक्ष्य में आधे-दिन (अर्द्ध दिवस) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिला व सत्र न्यायालय, इन्दौर और उसके अधीनस्थ न्यायालयों में दिनांक 13/09/2023 अहिल्या-उत्सव के दिन आधे दिन का अवकाश रहेगा। गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि अहिल्या-उत्सव (Ahilya-festival) के दिन जिला व सत्र न्यायालय इन्दौर और उसके अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायालय का कामकाज का समय प्रातः 10:00 बजे से 01:30 तक रहेगा।


    गौरतलब है कि अहिल्या-उत्सव का अर्द्ध दिवस का स्थानीय अवकाश केवल जिला व सत्र न्यायालय इन्दौर और उसके अधीनस्थ न्यायालयों हेतु रहेगा। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ-इन्दौर में अहिल्या-उत्सव का अर्द्ध दिवस का स्थानीय अवकाश नहीं रहेगा। उच्च न्यायालय खण्डपीठ-इन्दौर में रोजाना की तरह पूरे दिन काम काज होगा

    Share:

    MP: BJP को तगड़ा झटका, नेता प्रतिपक्ष ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

    Mon Sep 11 , 2023
    भिंड। चुनाव (Election) का समय है, ऐसे में नेताओं की उठापटक जारी है। नाराज हों या मौका परस्त, बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) के कई नेता पाला बदलने में जुटे हुए हैं। एक ओर बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल कर प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांग रही है। इसी बीच एक के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved