भोपाल। मध्यप्रदेश (MadhyPradesh) के बेतूल में कंगना रनौत (Kangana Ranut) को फिल्म धाकड़ (Dhakaad) की शूटिंग रोकने की धमकी मिलने के बाद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narotam Mishra) ने आश्वासन दिया है कि कंगना को शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कंगना को बहन-बेटी बताते हुए कहा कि राज्य में शूटिंग के दौरान कंगना को कोई परेशानी नहीं होगी।
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रणौत द्वारा किए गए ट्वीट से नाराज मध्यप्रदेश के बेतूल जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि कंगना अगर 12 फरवरी तक अपनी ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगती है तो वे बेतूल में चल रही कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग नहीं होने देंगे।
कंगना रनौत मध्यप्रदेश के बेतूल के सारणी जिले में धाकड़ फिल्म की शूटिंग करेंगी। शूटिंग शुरू करने से पहले कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। राज्य के कांग्रेस सेवा दल के सचिव मनोज आर्या और चिचोली ब्लॉक कांग्रेस समिति अध्यक्ष नेकराम यादव ने बुधवार को बेतूल के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
बेतूल के एसडीपीओ ने बताया कि माफी न मांगने पर कंगना की फिल्म की शूटिंग रोकने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन दिया है, साथ ही 12-13 फरवरी को उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की भी बात कही है। हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था कि जो काफी विवाद में रहा।
कंगना रनौत ने इस ट्वीट के जरिए किसानों को आतंकवादी कह दिया था। हालांकि बाद में ये ट्वीट डिलीट हो गया था। राज्य के गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने कहा कि शूटिंग के दौरान कंगना को कोई परेशानी नहीं होगी। मिश्रा ने बताया कि उन्होंने बेतूल एसपी को निर्देशित किया है कि प्रदेश की शांति को भंग करने की कोशिशों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। गृहमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को इस प्रकार की गतिविधियां करने से रोक दें। मालूम हो कि कंगना की आगामी फिल्म धाकड़ की शूटिंग बेतूल के सारणी क्षेत्र में चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved