महिदपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चौथी पारी के दो वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में पत्रकार वार्ता लेकर विधायक ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई। शुक्रवार को विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा रेस्ट हाउस पर प्रेस कान्फ्रेंन्स रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं मध्यप्रदेश भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश में हुए विकास कार्यो तथा साथ ही विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में विकास कार्यों की जानकारी दे रहा हूं। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में दो साल के कार्यकाल में दो लाख चालीस हजार आवास गृह बने हैं तथा आवास योजना के तहत दस लाख घर बनाये जा रहे हैं। प्रदेश में दो वर्ष में 1 लाख 72 हजार करोड़ की राशि किसानों के खातों में जमा की जा चुकी है तथा एक क्लिक पर 17 हजार करोड़ का फसल बीमा दिया गया है। केन-बेतवा योजना के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 44 हजार 644 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।
कोरोना अवधि के 88 लाख गरीबों के 6 हजार 4 सौ करोड़ के बिजली के बिल स्थगित किये गये हैं तथा लाड़ली योजना 2.0 प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश में लगभग 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां है। राज्य सरकार इनकी उच्च शिक्षा को नि:शुल्क बना रही है। प्रदेश की विकास दर 19.7 प्रतिशत हो गई है जो भारत में सबसे ज्यादा है तथा इस समय प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 24 हजार हो चुकी है। कर्मचारियों का डीए 20 प्रतिशत से 21 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के लिए पर्याप्त प्रबंध किये गये है। दो साल में 8276 करोड़ की लागत से 5322 किमी. लम्बाई की सड़कों का निर्माण किया गया है। युवाओं के रोजगार के लिए 100 करोड़ रुपये के फंड से मुख्यमंत्री उद्यम कोटी योजना चलाई जा रही है तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पुन: प्रारंभ की जा रही है। इसी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में क्षिप्रा नदी पर 112 करोड़ का डेम, कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम 208 करोड़, क्षिप्रा नदी डूंगरिया डेम 108 करोड़, 244 गांवों में 312 करोड़ की नल जल योजना, महिदपुर रोड में 138 करोड़ रुपये से 44 हैक्टेयर भूमि पर 200 से 300 करोड़ का उद्योग लगाया जाएगा। क्षिप्रा नदी से महिदपुर रोड में 32 करोड़ की लाईन बिछाकर पानी दिया जाएगा। बोलखेड़ा नाऊ मार्ग की डूब में आई पुलिया का 12 करोड़ की लागत से निर्माण तथा कालीसिंध नदी के घाटों का 13 करोड़ से निर्माण कार्य किया जाएगा। महिदपुर चिकित्सालय निर्माण के लिए 10 करोड़ का टेण्डर हो चुका है। इस प्रकार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की चौथी पारी के दो साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो के साथ ही महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यो को गति दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved