img-fluid

अवैध शराब बेचने की शिकायत पर युवक को चाकू घोंपे…

February 14, 2023

  • शराब पीने के पैसे नहीं देने पर भी चाकू से हमला

इन्दौर (Indore)। अवैध शराब की शिकायत (illegal liquor complaint) पर चार तस्करों ने एक युवक को जहां चाकू से गोद दिया, वहीं शराब के लिए पैसे नहीं देने पर नशेडिय़ों (junkies) ने एक अन्य युवक पर भी चाकू से वार किए। तुकोगंज थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की पहली घटना पंचम की फेल की है। यहां पर अवैध शराब बेचने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। कालोनी में राहुल थापा, भरत बरुआ, विवेक बरुआ और आकाश नामक गुंडों द्वारा अवैध रूप शराब बेचने की शिकायत सीमा धवन ने की थी। इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने सीमा का बेटा ओमन धवन जब घर के सामने खड़ा था, तभी चारों शराब तस्करों ने उसे डंडे और अन्य से पीटने के बाद पेट और सीने पर चाकू के वार किए, जिससे ओमन गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने उक्त मामले में बदमाशों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार एक अन्य चाकूबाजी की घटना गोमा की फेल में स्थित टेलर्स की दुकान के सामने की है। यहां पर काजी की चाल में रहने वाले धर्मेन्द्र चौधरी से शराब का नशा करने के लिए शुभम और राज पिता हीरामल विधोने और उसके एक अन्य साथी ने रुपयों की मांग की। रुपए देने से जब इनकार किया तो आरोपियों ने उसे जमकर पीटते हुए उस पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के वार से घायल धर्मेन्द्र को बदमाशों ने धमकाया कि आगे से रुपए नहीं दिए तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे।


दो दिन पूर्व भी बदमाशों ने एक युवक की बाइक जलाई थी
शराब तस्करी की शिकायत में घायल ओमन के परिजनों ने बताया कि कल बदमाशों ने ओमन पर प्राणघातक हमला तो किया है। दो दिन पूर्व भी इन्हंी आरोपियों ने रितिक नामक युवक की भी पिटाई करते हुए उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी।

Share:

अगले महीने से राजबाड़ा में ऑडियो गाइड, लगेंगे क्यूआर कोड

Tue Feb 14 , 2023
पूरे प्रदेश में पर्यटन विभाग सागो एप के साथ कर रहा काम इंदौर।  लालबाग पैलेस (Lalbagh Palace) के बाद अब इंदौर (Indore) के गौरव राजबाड़ा (Rajbada) में ऑडियो गाइड (Audio Guide) के लिए क्यूआर कोड लगेंगे। कल राजबाड़ा के लोकार्पण और आम जनता के लिए खुलने के बाद अगले महीने के पहले सप्ताह में राजबाड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved