सरकारी छात्रावास का भोजन गुणवत्तापूर्ण करने की पहल, जांच रिपोर्ट का इंतजार
इंदौर। छात्र-छात्राओं के हंगामे और शिकायतों (complaints) के बाद अब जिला प्रशासन ने होस्टलों में छात्र- छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की मानिटरिंग का नया सिस्टम (New System) तैयार किया है। शिक्षक जहां खुद बच्चों के साथ बैठकर खाना खाएंगे, वहीं वार्डन को हर दिन सेल्फी लेकर भी भेजनी होगी।
खराब भोजन और अव्यवस्थाओं के अंबार से भरे छात्रावासों पर कलेक्टर (Collector) ने सख्ती करना शुरू कर दी है। अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग ने लिखित में निर्देश जारी किये हैं। दो शिक्षक अब छात्रों के साथ बैठकर भोजन करेंगे और इस दौरान वार्डन को भी होस्टल में उपस्थित रहना होगा और सेल्फी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचानी होगी, वहीं कोविड काल के दौरान बंद सुविधाओं को भी शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मोरोद के छात्रों ने 15 किलोमीटर का पैदल मार्च कर कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई थी और वर्धमान नगर स्थित होस्टल में वार्डन के खिलाफ छात्राओं की शिकायत पहुंची थी, जिसके बाद वार्डन की एक वेतनवृद्धि रोक दी गई है, वहीं ज्ञानोदय छात्रावास की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
होस्टल में खेल गतिविधियों के साथ ही बाल सभाएं भी शुरू
असिस्टेंट कमिश्नर सुप्रिया बिसेन ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि होस्टलों में खेल शिक्षक मौजूद हैं, लेकिन खेल गतिविधियां नहीं हो रही हंै, वहीं बालसभाएं होना बंद हो चुकी हैं। होस्टलों में पीने के पानी की टंकियों की सफाई कराई गई। इतना ही नहीं मोरोद स्थित होस्टल में तो कम्प्यूटर लैब बंद थी। उसे शुरू करवा दिया गया है। गड़बड़ी न हो, इसके लिए सतत मानिटरिंग की जा रही है, साथ ही सख्त निर्देश दिए गए हैं कि तय मैन्यू के हिसाब से ही हर दिन का भोजन, नाश्ता तैयार दिया जाए। साफ-सफाई के साथ बच्चों को उचित माहौल मिले, इसका भी विशेष खयाल रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच रिपोर्ट आना बाकी
आदिम जाति कल्याण विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर सुप्रिया बिसेन सहित अपर कलेक्टर राठौर को जांच सौंपी गई थी वही कलेक्टर खुद रात में होस्टल में भी पहुंच गए। हालांकि इस मामले में जांच अंतिम चरण में है। जल्द ही सौंपी जा सकती है। अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा ने छात्राओं की परेशानियों को सुनने के बाद एसडीएम कनाश को जांच के लिए भेजा था। प्रथम दृष्टया हुई जांच में कई तरह की गड़बडिय़ां सामने आई थी जांच अधिकारी ने गड़बड़ी के मामले में वार्डन वंदना जोशी की एक वेतन वृद्धि रोके जाने की अनुशंसा कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved