सीहोर। बहुजन समिति सीहोर के तत्वाधान में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 9 बजे अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर किया गया। तत्पश्चात भव्य चल समारोह अ बेडकर पार्क गंज से प्रारंभ होकर भोपाल नाका, कोतवाली चौराहा एवं मु य मार्ग से होते हुए बाल बिहार ग्राउंड में चल समारोह का समापन हुआ। चल समारोह में बाबा साहेब एवं महापुरुषों की मनमोहक झांकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही। चल समारोह का कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। बाल विहार ग्राउण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभा को संबोंधित करते हुए कार्यक्रम के मु य अतिथि भीमराव बौद्ध ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि मजबूत और सशक्त देश का निर्माण केवल बाबा साहब के विचारों से ही किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि बंशीलाल धनवाल संभागीय अध्यक्ष अजाक्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विशेष अतिथि के रूप में डीबी बड़ोदिया, कमल मालवीय, इंजीनियर अंकिता उपस्थित रहे। संघ प्रिय कमलेश दोहरे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाबा साहेब का स्वतंत्रता आंदोलन के समय जो प्रभाव था, आज उससे कई गुना ज्यादा हो गया है। उन्होंने न सिर्फ संविधान निर्माण में सबसे अहम रोल अदा किया बल्कि समाज में पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई। बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। हम बाबासाहेब को कोटि कोटि नमन करते हैं।
शशांक सक्सेना ने किया अंबेडकर जयंति चल समारोह का स्वागत
संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को बडे ही उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने अपने समर्थकों के साथ गंज स्थित डा अंबेडकर पार्क में पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री सक्सेना ने नगर में निकाले गए अंबेडकर जयंति चल समारोह का मु य बाजार में स्वागत किया।
नपाध्यक्ष ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही आस्था के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने सर्व प्रथम अंबेडकर पार्क पर पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डॉक्टर साहब के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेकर जीवन को सरलता व सादगी से जीने का आह्वान किया। अपने अनुभवों के आधार पर उस समय बाबा साहब ने जो बातें कहीं, वो आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं और भटके हुए लोगों को भी सही राह दिखाती हैं। उन्होंने यहां पर मौजूद लोगों से बीआर अंबेडकर जयंती को समरसता पर्व के रूप में मनाने और सभी को मिलजुल कर रहने का आह्वान किया। इसके अलावा नगर में निकाले गए चल समारोह में शामिल हुए और भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में शहर के कोतवाली चौराहे पर समारोह में शामिल लोगों का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार शहर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती आस्था के साथ मनाई गई थी, इस मौके पर नगर पालिका के द्वारा शहर के अंबेडकर पार्क में एक दिन पूर्व ही पार्क की साफ-सफाई के अलावा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, उनकी जयंती पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर सहित अन्य पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए और पार्क की सुंदरता आदि कार्य पूर्ण कराए जाने की बात भी नपाध्यक्ष श्री राठौर द्वारा कही गई।
फोटो-02, 07
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved