img-fluid

सभापति के अपमान के आरोप और सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी बोले, ‘मेरे फोन में है वीडियो, लेकिन…’

December 20, 2023

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर विवाद जारी है. इस मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि संसद से हमारे हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया गया. उसके बारे में मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा, “…सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फोन में है. मीडिया दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है. उसके बारे में मीडिया में चर्चा नहीं हो रही है.”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “अडानी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं हो रही, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं, लेकिन आप (मिमिक्री) उस पर (नकल) चर्चा कर रहे हैं.”


बता दें कि संसद के दोनों सदनों निलंबित किए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार (19 दिसंबर) को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भद्दे अंदाज में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी. राहुल गांधी इसका वीडियो बना रहे थे और हंस रहे थे.

इस घटना को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रोष जताते हुए राज्यसभा में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इस स्तर तक आ गई है. उन्होंने कहा कि कोई मेरी बात और मेरी पीड़ा को सुनना नहीं चाहता.”

उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी परेशान करने वाली है. मुझे बेइजत्ती की चिंता नहीं है, लेकिन मैं किसान की और अपने वर्ग की बेइजत्ति बर्दाश्त नहीं करूंगा. मेरी बेइजत्ति होती है तो मैं खून के घूंट पी लेता हूं, लेकिन मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि मैं अपने पद की गरिमा सुरक्षित नहीं रख पाया.

Share:

कांग्रेस के चंदा मिशन पर 20 हजार से ज्यादा बार हुआ अटैक, अब तक कितने लोगों ने किया डोनेट?

Wed Dec 20 , 2023
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दो द‍िन पहले 18 द‍िसंबर को ऑनलाइन चंदा एकत्र करने को ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से क्राउड फंड‍िंग कैंपेन शुरू क‍िया था. पार्टी ने 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से 10 द‍िन पहले इस अभियान की शुरुआत की ज‍िसमें अब तक 1,13,713 लोगों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved