img-fluid

सहजयोग प्रणेता श्रीमाताजी निर्मला देवी के 99वें जन्मोत्सव पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल करेंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ

March 17, 2022

उज्जैन। सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी का 99वां जन्मोत्सव 19 से 21 मार्च तक माताजी की जन्मभूमि छिंदवाड़ा में धूमधाम से मनाया जाएगा। इन तीन दिनों में लिंगा स्थित शिव पर्वत पर ध्यान, सेमीनार, सांस्कृतिक आयोजन और भजन संध्या होगी। देश-दुनिया के सहजयोग इस आयोजन में शामिल होंगे। 20 मार्च की शाम छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उईके द्वारा लिंगा स्थित शिव पर्वत पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया जाएगा। जानकारी देते हुए सहजयोग मध्यप्रदेश के प्रदेश समन्वयक दीपक गोखले और प्रदेश प्रभारी सहन्यासी सोनाली भट्टाचार्य ने बताया कि छिंदवाड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय जन्मदिवस पूजा एवं सेमीनार का तीन दिवसीय आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। छिंदवाड़ा शहर सहजयोग की दृष्टि से विश्व के नक्शे पर एक तीर्थ स्थल है क्योंकि यहां सहजयोग प्रण्ेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मलादेवी का जन्म हुआ था।


उन्होंने बताया कि 19 मार्च को प्रात: साढ़े 10 बजे शुभारंभ समारोह होगा। इसके बाद हवन शाम 4 बजे होगा। इसी दिन सेमीनार प्रारंभ होंगे। आयोजन के दूसरे दिन 20 मार्च को प्रात: 10 बजे से तथा अपरान्ह 3 बजे से सेमीनार होंगे। संध्याकाल में सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके द्वारा किया जाएगा। मध्य रात्रि में श्रीमाताजी का जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा। केक कटिंग के आयोजन शिव पर्वत स्थित प्रतिष्ठान और छिंदवाड़ा शहर स्थित जन्म स्थली पर एक साथ सम्पन्न होंगे। आयोजन के तीसरे एवं समापन वाले दिन 21 मार्च को प्रात: 10 बजे से जन्मदिवस पूजा होगी। दोपहर भोजन के बाद आयोजन का समापन हो जाएगा। आयोजन में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से सहजयोगी भाई-बहन छिंदवाड़ा की पावन भूमि पर 17 मार्च से आना प्रारंभ हो जाएंगे।

Share:

कार में अवैध शराब रखकर रतलाम से नागदा आ रहे थे..बिरलाग्राम पुलिस ने उमरना फाटक से पकड़ा

Thu Mar 17 , 2022
नागदा। बिरलाग्राम पुलिस ने बुधवार शाम उमरना फाटक से अवैध शराब की पेटियों से भरी कार पकड़ी है। पुलिस ने कार, शराब की पेटियों सहित चार आरोपी भी पकड़े है। चारों आरोपी बिरलाग्राम सी-ब्लॉक टापरी क्षेत्र के बताएं जा रहे हैं। आरोपियों से तीन नाबालिग हैं। मामले में पुलिस ने कार, शराब की पेटियां जब्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved