• img-fluid

    बिहार में 5वें दिन फिर बवाल, फूकें वाहन; दिल्ली में कांग्रेस का “सत्याग्रह”

  • June 19, 2022


    नई दिल्ली, पटना, लखनऊ । बिहार में (In Bihar) अग्निपथ योजना को लेकर (About Agneepath Scheme) रविवार को पांचवें दिन (On the 5th Day) फिर बवाल हुआ (Again Uproar) । राजधानी पटना में (In the Capital Patna) उपद्रवियों (Miscreants) ने आज सुबह जीआरपी तरेगाना (GRP Taregana) के आसपास वाहनों को आग के हवाले कर दिया (Vehicles Blown up), वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।


    इस बीच, ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के विरोध में रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं ने ‘सत्याग्रह’ किया। इस दौरान पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य अन्य नेता मौजूद रहे। वाड्रा ने मीडिया से कहा, “देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए।” वहीं, राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले पार्टी नेता सचिन पायलट बोले- कोविड के बहाने से आपने (सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

    उधर, देशभर में युवाओं के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- नरेंद्र मोदी से आपकी सियासी एलर्जी हो सकती है लेकिन, नौजवानों की सकारात्मक एनर्जी के ख़िलाफ़ आप साजिश करेंगे तो अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि जो लोग भ्रम पैदा करना चाहते हैं, आपके विकास के रास्ते में रोड़े अटकाना चाहते हैं, वे आपके हितैषी नहीं है। हर मौके पर जब विकास की बात आती है तो वे विनाश की सोच के साथ आगे बढ़ते हैं।

    हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी के गलत फैसले की वजह से वे (नौजवान) सड़क पर निकले। मोदी के गलत फैसले की वजह से नौजवानों की नौजवानी को बर्बाद करने का एक रास्ता निकाला। कितनों के बुलडोजर से घर तोड़ोगे? हम नहीं चाहते कि आप किसी का घर तोड़ें। मैं वाराणसी के पुलिस आयुक्त से पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने बच्चों को समझाने की बात कही तो क्या मुसलमान के बच्चे आपके बच्चे नहीं हैं CP साहब?आप उनको अपना बच्चा नहीं बोलेंगे?हम भी इस देश के बच्चे हैं। आप बुलाकर बात करें। आप को पिछले जुमे को बुलाकर बात करनी चाहिए थी।

    Share:

    International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कब और कैसे हुई, जानें इतिहास और इस साल की थीम

    Sun Jun 19 , 2022
    नई दिल्ली। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस को मनाते हैं। योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है। भारत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved