इंदौर। मां अहिल्या (Mother Ahilya) की 300वीं जयंती (birth anniversary) पर इंदौर (Indore) से रामेश्वरम (Rameshwaram) के लिए नई ट्रेन (train) चलाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से की गई है।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने यह महत्वपूर्ण मांग के लिए पीएम को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि इंदौर से उज्जैन, तिरुपति होते हुए रामेश्वरम तक एक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलना चाहिए। अहिल्या माता की 300वीं जयंती 2025 में मनाई जाना है। इंदौर देवी अहिल्या की कर्मस्थली रहा है और आज भी यह शहर अपना हर नया काम उन्हीं को याद कर शुरू करता है। अहिल्या माता ने देश के 12 ज्योतिर्लिंग देवस्थानों के जीर्णोद्धार, घाट और धर्मशालाओं का निर्माण कराया। आगामी त्रिशताब्दी के अवसर पर इंदौर से रामेश्वरम के लिए नई ट्रेन चलेगी, तो ओंकारेश्वर, उज्जैन और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग आपस में जुड़ सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved