इंदौर। विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाई जा रही है। गाइडलाइन भी जारी हुई है। वंदे मातरम और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समूहगान के निर्देश भी दिए गए हैं।
उच्च शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग, पंचायत और ग्रामीण नगरी प्रशासन विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, तकनीकी विभाग आदि सभी शासकीय संस्थानों में सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को सामूहिक रूप से किया जाएगा। स्कूल कॉलेज में छात्र ट्रैकसूट और छात्राएं सलवार कमीज में शामिल होंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और समूह गान का आयोजन भी किया गया है। वंदे मातरम का भी प्रमुखता से गायन किया जाएगा सभी विद्यालयों, कॉलेज पंचायत नगरी निकायों और प्रशासनिक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी इसमें प्रमुखता से सहभागिता करेंगे जिला स्तर पर कलेक्टर के अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों की कमेटियां भी बनाई जा रही हैं।
12 मुद्राओं को प्राथमिकता
सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए जो गाइडलाइन तय की गई है, उसमें सबसे पहले प्रार्थना, हस्त उत्तानासन, पाद हस्तासान, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, आश्वसंचलासन, पाद हस्तासान, हस्त उत्तानासन और अंतिम में प्रार्थना मुद्रा किस प्रकार 12 अलग-अलग क्रम सामूहिक सूर्य नमस्कार में किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved