भोपाल। गौतम नगर इलाके में फिक्स पाइंट पर ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक को आपे चालक को रोकना महंगा साबित हो गया। उसने भागने के प्रयास में हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। पकड़े जाने पर पुलिसकर्मी से मारपीट कर झूमाझटकी कर दी। इस दौरान परिचालक ने भी चालक का साथ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मारपीट,धमकाने,टक्कर मारने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार प्रधान आरक्षक ज्वाला पटेल गौतम नगर थाने में पदस्थ हैं। बुधवार की शाम को उनकी ड्यूटी पूजा हैयर सेलून के सामने गणेश मंदिर के पास फिक्स पाइंट पर थी। तभी उन्हें एक आपे चालक अंधा धुंध रफ्तार में आपे दौड़ाता हुआ दिखा। जिसे रोकने के लिए उन्होंने हाथ दिया। आपे चालक रुका तो फरियादी ने उससे दस्तावेज मांगे और आपे सही से चलाने की नसीहत दी। जिसके बाद में आरोपी ने आपे के दस्तावेज बताए बगैर भागने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को मामूली टक्कर मारी। तभी लोगों की मदद से ज्वाला व साथी ने आपे चालक को पकड़ लिया। इसके बाद भी आरोपी आपे चालक राजा उर्फ आजम व उसके साथी आकाश सोनकर ने ज्वाला पटेल के साथ मारपीट की। झूमाझटकी कर धारदार हथियार लहराकर उन्हें डराने का प्रयास किया। कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि ज्वाला उन्हें पकड़कर थाने लाए और प्रकरण दर्ज करा दिया। पूरी वारदात के समय दोनों आरोपी नशे में धुत बताए जा रहे हैं। पुलिस आज आरोपियों को न्यायालय में पेश कर करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved