• img-fluid

    टाइटल चुराने पर मधुर भंडारकर ने करण जौहर से कहा- मेरा प्रॉजेक्ट बर्बाद न करें

  • November 21, 2020


    मुंबई। डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने फिल्ममेकर करण जौहर और प्रड्यूसर अपूर्व मेहता से उनके अपकमिंग वेब शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स’ का नाम बदलने की रिक्वेस्ट की है। डायरेक्टर के अनुसार, उन्होंने अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट ‘बॉलिवुड वाइव्स’ का टाइटल उन्हें देने से मना कर दिया था। बता दें कि यह टाइटल पिछले चार सालों से मधुर भंडारकर की फिल्म और वेब शो के लिए है।

    मधुर भंडारकर ने किया ट्वीट
    मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘करण जौहर आपने और अपूर्व मेहता ने मुझसे बॉलिवुड वाइव्स के टाइटल की मांग की थी, जिससे मैंने इनकार कर दिया था। क्योंकि मेरे प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है। यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने इसे द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स करके इस्तेमाल कर लिया। प्लीज मेरे प्रॉजेक्ट को बर्बाद न करें। मेरी आपसे विनम्र अपील है कि आप टाइटल बदल लीजिए।’

    मधुर भंडारकर ने IMPPA में की शिकायत
    मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट के अलावा इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन (IMPPA) में भी धर्मा प्रॉडक्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। मधुर भंडारकर की शिकायत के बाद IMPPA ने गिल्ड को लिखा, जिसने जवाब दिया कि उन्होंने करन जौहर को उनके वेब शो के लिए टाइटल जारी नहीं किया है। IMPPA ने इस संदर्भ में धर्मा प्रॉडक्शन और ओटीटी प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर टाइटल बदलने के लिए कहा है।

    करण जौहर की तरफ से नहीं आया रिऐक्शन
    इस मामले को लेकर करण जौहर या अपूर्व मेहता की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनके वेब शो की बात करें तो इसमें बॉलिवुड की फेमस पत्नियों के बारे में बताया जाएगा कि वे जिंदगी कैसे जीती हैं। बताते चलें कि करण जौहर की वेब सीरीज ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स’ रिलीज होने जा रही है। वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है।

     

    Share:

    रिसर्च: तुरंत संक्रमित होने पर 30 सेकंड में खत्म करे कोरोना वायरस, जानिए कैसे

    Sat Nov 21 , 2020
    नई दिल्ली। ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है कि कोई जाने अनजाने किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाए। यदि आपको किसी व्यक्ति के लक्षणों के आधार पर उसके कोरोना संक्रमित होने का शक हो तो आप तुरंत माउथवॉश करके खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसा हाल ही एक रिसर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved