• img-fluid

    शिवराज के ऐलान पर कमलनाथ बोले-वादा पूरा नहीं हुआ तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी

  • August 18, 2020


    भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार नौकरियों में स्थानीय नागरिकों को आरक्षण देने का ऐलान किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाए, इस बात का ध्यान रखा जाए अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने युवा स्वाभिमान योजना लागू कर युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए। आपकी 15 साल की सरकार में प्रदेश में बेरोज़गारी की क्या स्थिति रही, यह किसी से छिपी नहीं। युवा हाथों में डिग्री लेकर नौकरी के लिए दर – दर भटकते रहे।
    कमलनाथ ने कहा कि क्लर्क व चपरासी की नौकरी तक के लिये हजारों डिग्री धारी लाइनों में लगते रहे। मजदूरों व गरीबों के आंकड़े इसकी वास्तविकता खुद बयां कर रहे हैं। अपनी पिछली 15 वर्ष की सरकार में कितने युवाओं को आपकी सरकार ने रोजगार दिया, यह भी पहले आपको सामने लाना चाहिये।
    पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘चलिए आप 15 वर्ष बाद आज युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे, आज आपने प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से नौकरी देने के हमारे निर्णय के अनुरूप ही घोषणा की लेकिन यह पूर्व की तरह ही सिर्फ घोषणा बन कर ही ना रह जाये। शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हक के साथ पिछले 15 वर्ष की तरह वर्तमान में भी छलावा ना हो , वे ठगे ना जाएं, यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाए , इस बात का ध्यान रखा जाए अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
    सीएम शिवराज चौहान ने ऐलान किया, ‘आज से मध्यप्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार मध्यप्रदेश के बच्चों का होगा। सभी शासकीय नौकरियां सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए ही आरक्षित रहेंगी। हमारा लक्ष्य प्रदेश की प्रतिभाओं को प्रदेश के उत्थान में सम्मिलित करना है।

     

    Share:

    राजधानी में घने बादल के साथ रिमझिम बारिश

    Tue Aug 18 , 2020
    भोपाल। प्रदेश में दो सिस्टम के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। भोपाल में सुबह से ही घने बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश भर में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved