लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपने दो लेटेस्ट फोन लॉन्च करने वाली है । अब कंपनी ने Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिग का खुलासा कर दिया है, ये दोनो फोन भारत में 09 सितंबर को लॉन्च होंगे । दोनों ही नए Realme फोन मौजूदा Realme 8, Realme 8 Pro और Realme 8 5G स्मार्टफोन के साथ स्थित होंगे, जिन्हें भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। पिछले महीने, Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ ने कंफर्म किया था कि वह भारत में रियलमी 8आई और रियलमी 8एस स्मार्टफोन को लॉन्च करेंगे। अफवाहों में लॉन्च से पहले दोनों स्मार्टफोन्स के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के भी संकेत मिले हैं।
Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए Realme वर्चुअल लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका लाइवस्ट्रीम भारतीय समयानुसार 9 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे शुरू किया जाएगा। कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च का खुलासा मीडिया इनवाइट्स के जरिए किया है। रियलमी 8एस 5जी फोन की लॉन्चिंग का ऐलान कंपनी ने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए भी किया गया है। इसके अलावा, Realme ने यह भी कंफर्म किया है कि रियलमी 8एस 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगी।
The #realme8i truly stands out from the rest!
It's the only Smartphone in the segment that offers a 120Hz Ultra Smooth Display to let our #realmeFans experience nothing but the best.Launching at 12:30 PM on 9th September on our official channels. https://t.co/VvE4HiPNde pic.twitter.com/ipPgc2rwVc
— realme (@realmeIndia) September 2, 2021
Realme 8i स्मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected)
इस हफ्ते की शुरुआत में ट्विटर के जरिए Realme और MediaTek ने कंफर्म किया है कि आगामी Realme 8i फोन में जुलाई महीने में लॉन्च हुआ मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। आगामी रियलमी मिड-रेंज फोन 6.59 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस होगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। साथ ही यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
डिज़ाइन की बात करें, तो लीक रेंडर में फोन 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकल ग्रिल के साथ देखा गया था। रियलमी 8आई फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। हालांकि, रियलमी 8आई फोन 8.6mm मोटा और 194 ग्राम भारी हो सकता है।
फोटो और वीडियो के लिए रियलमी 8एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved