img-fluid

झांकी देखकर लौट रहे नाबालिग को पेट में चाकू घोंपा, बदमाश फरार

October 22, 2020

  • जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में कल देर रात झांकी देखकर घर लौट रहे नाबालिग पर एक व्यक्ति ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक रितिक उर्फ गोलू यादव पिता श्याम यादव (16) माता मोहल्ला बरखेड़ी में रहता है। बीती रात वह झांकी देखकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में थक जाने के कारण बिजली के खंभे के नीचे खड़ा हो गया था। इसी बीच आरोपी कन्हैया डांडे आया और उसे गालियां बकने लगा। जब रितिक ने गाली देने से मना किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट कर पेट में चाकू घोंप दिया। खुलेआम चाकूबाजी होने से हंगामा हो गया और आरोपी मौके से फ रार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। वारदात के बाद से आरोपी फ रार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाला आरोपी नाबालिग है, लेकिन पुलिस का कहना है जब तक वह पकड़ा नहीं जाता तब उसे नाबालिग नहीं मान सकते। क्योंकि पुलिस के पास नाबालिग से जुड़े दस्तावेज नहीं है। अब पुलिस उसकी तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है।

Share:

फेसबुक पर महिला से दोस्ती, गुना से भोपाल आकर किया बलात्कार

Thu Oct 22 , 2020
भोपाल। पति से अलग हो जाने के बाद महिला खुद को अकेला महसूस कर रही थी इसी दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती गुना के युवक से हो गई। दोनों क बीच वाट्सएप चैटिंग शुरू हो गई। इसके शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिए। हाल में जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved