मुंबई (Mumbai)। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्में (mythological movies) रिलीज हुई हैं। कुछ दिनों पहले नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ पर आधारित एक फिल्म का भी ऐलान किया था। इसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में सीता की भूमिका निभाएंगी। इसी बीच आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ के सुपरस्टार यश इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्हें राम की भूमिका निभाने की तुलना में रावण की भूमिका निभाना अधिक चुनौतीपूर्ण लगा। यह महसूस करने के बाद कि फिल्म में उनकी नकारात्मक भूमिका प्रशंसकों को पसंद नहीं आएगी, यश ने फिल्म करने से मना कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग इसी साल दिसंबर से शुरू होगी। अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा फिल्म ‘रामायण’ को प्रोड्यूस करेंगे, जबकि रवि उदयवार इसे नितेश तिवारी के साथ डायरेक्ट करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved