• img-fluid

    आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इंदौर से ट्रेनें ढूंढने पर लक्ष्मीबाई नगर की ट्रेनें भी दिखाएगा

  • July 25, 2023

    इन्दौर (Indore)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर अब यदि यात्री इंदौर आने-जाने वाली ट्रेनें सर्च करेंगे, तो उन्हें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनों के विकल्प भी दिखाई देंगे। अब तक ऐसा नहीं होता था, जिससे कई अनजान यात्री परेशान होते थे। अब यह बड़ी परेशानी दूर हो गई है और रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा हो गई है।

    अग्निबाण ने यह मुद्दा उज्जैनी एक्सप्रेस के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक विस्तार के दौरान प्रमुखता से उठाया था। तब सांसद शंकर लालवानी ने अफसरों को यह समस्या दूर करने के निर्देश दिए थे और इसके लिए अफसरों को पत्र भी लिखा था। समस्या यह थी कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इंदौर से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी तो मिल जाती थी, लेकिन कोई ट्रेन यदि लक्ष्मीबाई नगर से पास हो रही है या वहीं टर्मिनेट हो रही है, तो वह इंदौर से सर्च करने पर नहीं दिखाई नहीं देती थी। इसके लिए अलग से लक्ष्मीबाई नगर से ट्रेनें सर्च करना पड़ती थीं। कई बाहरी यात्री इससे गफलत में पड़ जाते थे, क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है कि लक्ष्मीबाई नगर इंदौर का ही रेलवे स्टेशन है। दूसरी समस्या यह थी कि लक्ष्मीबाई नगर का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (पुराना नाम झांसी) से काफी मिलता-जुलता है। इससे यात्री गफलत में पड़ जाते हैं। अब आईआरसीटीसी ने लक्ष्मीबाई नगर और राजेंद्र नगर के साथ इंदौर भी जोड़ दिया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह आशंका या उलझन नहीं रहे। हालांकि, सांसद की मांग के बावजूद अब तक रेलवे ने उज्जैनी एक्सप्रेस के बोर्ड पर लक्ष्मीबाई नगर के साथ कोष्ठक में इंदौर नहीं जोड़ा है।


    भविष्य में होगी बड़ी सुविधा
    फिलहाल लक्ष्मीबाई नगर से शुरू होने वाली इकलौती ओरिजनेटिंग ट्रेन उज्जैनी एक्सप्रेस (लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून) है। इसके अलावा लक्ष्मीबाई नगर होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की पहली पासिंग ट्रेन अजमेर-रामेश्वरम-अजमेर हमसफर एक्सप्रेस है। अब तक इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन कराने पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लक्ष्मीबाई नगर लिखना पड़ता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत इंदौर लिखने पर ही ये दोनों ट्रेनें दिखाई देने लगी हैं। जानकारों का मत है कि भविष्य में इंदौर स्टेशन रिडेवलपमेंट का काम शुरू होने पर कई ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर तक ही आएंगी। तब आईआरसीटीसी द्वारा किया गया बदलाव यात्रियों के बहुत काम आएगा।

    Share:

    क्‍या है राजस्‍थान की लाल डायरी में जिससे मचा मड़कंप?

    Tue Jul 25 , 2023
    जयपुर (Jaipur)। राजस्थान में सीएम गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Gudha in CM Gehlot government) की बर्खास्तगी (Dismissal) का मामला लगातार गहराता जा रहा है, अपनी बर्खास्तगी के बाद विधायक गुढ़ा (MLA Minister Rajendra ) सोमवार को लाल डायरी लेकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा सदन में गुढ़ा ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved