• img-fluid

    घर लौटने पर ‘मक्के की रोटी और सरसों का साग’ के साथ होगा मिस यूनिवर्स हरनाज का स्वागत

  • December 13, 2021


    चंडीगढ़। मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021), हरनाज संधू (Harnaaz Sandhoo) जब अपने घर वापस आएंगी (Returning home) तो उनके माता-पिता उन्हें ‘मक्के की रोटी और सरसों का साग’ (Makki ki Roti and Sarson Ka Saag ) खिलाएंगे (Will Feed) । हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज हासिल किया है, जिसके बाद पूरा देश, खासतौर पर पंजाब और चंडीगढ़ के लोग उनका स्वागत करने को बेताब हैं।


    हरनाज की मां रविंदर कौर ने मोहाली में अपने आवास पर मीडिया से कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। मैं व्यक्त नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं। वह हमेशा बहुत सक्रिय और दृढ़निश्चयी रही हैं।” स्त्री रोग विशेषज्ञ कौर ने कहा, “मक्के की रोटी और सरसों का साग उसका पसंदीदा है। जब वह घर आएगी तो मैं इसके साथ ही उसे ट्रीट करना पसंद करूंगी। इससे कैलोरी भी नहीं बढ़ती है।”
    ताज हासिल करने से पहले, आत्मविश्वास से लबरेज हरनाज ने ट्वीट किया था, “इंडिया.., आज रात हम चमकेंगे!” हरनाज संधू ने 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल बाद इतिहास रच दिया है। पूरी दुनिया में हरनाज संधू की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा हो रही है। मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही हरनाज संधू का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

    उसकी मां के मुताबिक, एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली हरनाज ने अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने कहा, “वह बहुत आश्वस्त है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है। हमने उसके जुनून का समर्थन किया है।”
    उनकी जीत से उत्साहित, हरनाज के भाई हरनूर ने कहा, “हरनाज ज्यादातर समय शांत और केंद्रित रहती है। उसे अपने स्कूल के दिनों से ही विश्वास था कि एक दिन वह यह खिताब हासिल करेगी और उसने इसे हासिल कर लिया।” पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज वर्तमान में लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने आने वाली ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

    प्रतियोगिता जीतने के बाद, उनका परिवार प्रार्थना करने के लिए पास के एक गुरुद्वारे में गया। संधू के पिता के 17 भाई हैं और हरनाज इतने बड़े परिवार में एकमात्र महिला संतान हैं। हरनाज के पिता पी. एस. संधू ने कहा, “हम सभी उनके आने पर ‘भांगड़ा’ करेंगे।”
    कम उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली हरनाज इससे पहले मिस चंडीगढ़ और मिस पंजाब का खिताब जीत चुकी हैं। हरनाज के शौक गायन, खाना बनाना, थिएटर और घुड़सवारी करना है। 2000 में लारा दत्ता के जीतने के बाद उन्होंने भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीता है।

    Share:

    करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित, दोनों कई पार्टियों में हुईं थी शामिल

    Mon Dec 13 , 2021
    मुंबई । इस समय कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) की वजह से देश भर में एक बार फिर से कोरोना (corona) फैलने का डर सताने लगा है। जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने कोविड19 का परिक्षण करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (positive) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved