उज्जैन। मंगलनाथ मार्ग स्थित स्थित रामानंद संत आश्रम के महंत एक माह पहले ऋषिकेश गए थे और इस दौरान आश्रम की जिम्मेदारी कर्मचारियों के भरोसे छोड़ गए थे। कल जब वे वापस आए आश्रम के रामानंद हनुमान मंदिर से भगवान का मुकुट और अन्य कीमती सामान गायब मिला। कल उन्होंने चोरी की रिपोर्ट चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि श्री रामानंद संत आश्रम मंगल नाथ रोड सांदीपनि आश्रम के सामने के महत मनींसदनदास त्यागी 10 नवंबर को ऋषिकेश की यात्रा पर गए थे और उन्होंने आश्रम की जिम्मेदारी यहां के कर्मचारियों को सौंपी थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने डुप्लीकेट चाबी से आश्रम स्थित श्री रामानंद हनुमान मंदिर का ताला खोला और मंदिर में हनुमान प्रतिमा का चांदी का मुकुट, कंगन, छत्र, गदा एवं अन्य चांदी के आभूषण चुरा लिए।
कल जब महंत उज्जैन आए और आश्रम पहुँचे तो उन्हें मंदिर से भगवान की पूरी श्रृंगार सामग्री गायब मिली। महंत ने आश्रम के कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जबकि वे मंदिर की चाबी कर्मचारियों के सुपुर्द कर गए थे। सामान का पता नहीं चलने पर महंत ने चोरी की रिपोर्ट चिमनगंज मंडी थाने में दर्ज कराई तथा कर्मचारी पर शंका जताई है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई और जिन पर महंत ने संदेह जताया है उससे पूछताछ की जाएगी। मंदिर से करीब 45 हजार का सामान चोरी हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved