• img-fluid

    शादी से इनकार पर सनकी शख्स ने युवती को बाल पकड़ सड़क पर घसीटा

  • February 19, 2023

    रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur of Chhattisgarh) से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर का काम छोड़ने से नाराज एक शख्स ने सरेराह लड़की (Girl) पर गंडासे से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इस वारदात का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है. इसमें आरोपी एक हाथ में गंडासा और दूसरे हाथ से लड़की के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा है.

    जानकारी के मुताबिक, 15-16 साल की नाबालिग लड़की गुढ़ियारी पड़ाव में किराना कारोबारी ओंकार तिवारी के यहां घरेलू काम करने के लिए जाती थी. किसी वजह से उसने काम छोड़ दिया था और अपने बकाया पैसे मांग रही थी. काम छोड़ने और पैसे मांगने से नाराज ओंकार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वो लड़की को सरेराह बाल पकड़कर घसीटता हुआ लेकर गया. इस दौरान उसके एक हाथ में गंडासा भी था. किसी तरह वो जान बचाकर अपने घर पहुंची.

    हमले में घायल लड़की को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय लड़की पर हमला करने वाला शख्स नशे में धुत था. इस पूरे मामले में रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया 16 साल की लड़की पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने उस पर वार किया है, लड़की उसके घर काम करती थी. काम को छोड़ने व अन्य कुछ कारण से उस हमला किया है.

     


    उधर, पीड़िता के भाई ने बताया कि वो एक इलाके में अपनी मां और बहन के साथ रहता है. उसकी बहन लॉकडाउन के दौरान करीब 1 महीने तिवारी मसाला सेंटर में काम करने गई थी. स्कूल खुलने के बाद बहन ने काम पर जाना बंद कर दिया था. लेकिन ओंकार तिवारी बार-बार उसे काम पर बुलाता था और कहता था कि उसकी बहन उसे पसंद है.

    उसका कहना है कि रविवार शाम मां ने फोन करके कहा कि बेटा जल्दी घर आ जाओ. इस पर वो घर पहुंचा और घायल बहन को मां के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले गया. इस दौरान उसकी मां ने कहा, “ओंकार ने मुझसे कहा था कि अपनी लड़की मुझे दे दो. मैं पत्नी बनाकर रखूंगा. तब मैंने मना कर दिया था. मैंने कहा था कि मेरी लड़की छोटी है. मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं करूंगी. इसलिए आज उसने गले, हाथ और पैर पर हमले कर उसकी हत्या करनी चाही.”

    बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास पुलिस को केरोसिन से भरा एक डिब्बा मिला है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने लड़की को मारने के बाद जलाने की प्लानिंग रची थी. हालांकि, इस बात को लेकर पुलिस ने किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है. नशे में धुत होने की वजह से आरोपी बात करने की स्थिति में नहीं है. उसके होश में आने के बाद लड़की पर जानलेवा हमला करने की असल वजह की जानकारी मिल पाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

    Share:

    CM शिवराज कल जारी करेंगे सड़कों के कायाकल्प अभियान की पहली किस्त

    Sun Feb 19 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (Kushabhau Thackeray International Auditorium) में सुबह 11 बजे 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रूपये की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved