मुम्बई। रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर अगर आपको कोई रामकथा (Ramkatha) सुनाए और आपके घर बैठे-बैठे अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन हो जाएं तो कैसा रहेगा! करोड़ों भारतीयों की ये इच्छा पूरी होने वाली है। 6 अप्रैल के दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आप सभी को रामकथा पढ़कर सुनाएंगे। इतना ही नहीं, जियोहॉटस्टार (JioHotstar ) पर सुबह 8 बजे से रामनवमी के उत्सव का LIVE टेलीकास्ट होगा।
जियोहॉटस्टार ने वीडियो पोस्ट किया है। वीडिया में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते हैं, “युगों-युगों से इस धरती पर, कितने जन्में, कितने आये, उन सभी में बास एक वही क्यों ‘मर्यादा पुरषोत्तम’ कहलाये। इस रामनवमी पर आप सबके सामने राम कथा प्रस्तुत करने का अवसर मुझे दिया गया है।” अमिताभ ने आगे कहा, ‘भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का सबसे भव्य उत्सव रामनवमी आरती आप देख सकते हैं लाइव 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दिनभर जियोहॉटस्टार पर।’
इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन इस दौरान बच्चों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन भी करेंगे, जिसमें वह कांडों की चुनिंदा कहानियों और दोहों को वह अपने अंदाज में बताएंगे। लाइव स्ट्रीमिंग में अयोध्या में की जाने वाली विशेष पूजा, मंदिरों में पवित्र अनुष्ठान, भद्राचलम, पंचवटी, चित्रकूट और आरती की स्ट्रीमिंग भी होगी। इसके साथ ही कैलाश खेर और मालिनी अवस्थी जैसे कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी जियोहॉटस्टार पर लाइव दिखाई जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved