लखनऊ। हिन्दू धर्म (Hinduism) में चैत्र नवरात्रि का धार्मिक महत्व है। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और श्रीरामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर सीएम योगी ने सूबे के सभी जिलों में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित करने के लिए कहा है। साथ ही नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में बिना कट के 24 घंटे बिजली की सप्लाई होगी।
सीएमओ के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी पर सभी जनपदों में 24 घंटे का श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 मार्च की दोपहर से शुरू होने वाले अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 मार्च को श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सभी जिलों में मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में समान रूप से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडे, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध बूचड़खाना न हो।
अयोध्या में सूर्य तिलक का दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सुविधा और सुरक्षा से जुड़े जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। जूट मैटिंग कराई जाएगी, ताकि धूप में लोगों को खड़े होने में कोई परेशानी न हो। सभी मंदिरों और देवालयों में पेयजल की सुविधा रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved