• img-fluid

    पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश, चीन से एडवांस फाइटर जेट खरीदने की प्लानिंग

  • December 15, 2024

    नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में जिस तरह की स्थितियां वो भारत (India) के लिए सही नहीं हैं. ऐसे में बांग्लादेशी वायुसेना (Bangladeshi Air Force) चीन (China) से चेंगदू जे-10सी मल्टीरोल फाइटर जेट (Chengdu J-10C multirole fighter jet) खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. उसकी वायुसेना के चीफ एयर मार्शल हसन महमूद खान (Air Force Chief Air Marshal Hasan Mahmood Khan) ने कहा कि वो अपनी एयरफोर्स को ताकतवर बनाने और अपग्रेड करने के लिए ये जेट मंगाने का सोच रहे हैं।

    बांग्लादेश की प्लानिंग की है कि वो कुछ फाइटर जेट्स और अटैक हेलिकॉप्टर्स खरीद सकता है. फिलहाल चीन से पहले बैच में 16 जे-10सी फाइटर जेट मंगाने की योजना बन रही है. इससे बांग्लादेश अपने पुराने F-7MB स्क्वॉड्रन को बदलेगा. क्योंकि इन फाइटर जेट्स की लाइफ खत्म हो रही है।


    J-10C फाइटर जेट चौढ़ी पीढ़ी से थोड़ा बेहतर फाइटर जेट है. जो हवा से हवा और हवा से जमीन पर जंग के लिए जाना जाता है. इसमें एडवांस एवियोनिक्स, AESA राडार है. साथ ही ये कई तरह के हथियारों को लेकर हमला करने की क्षमता रखता है. इससे बांग्लादेश की वायुसेना काफी ताकतवर हो जाएगी। ये फाइटर जेट पाकिस्तानी एयरफोर्स के पास है. उसने भी चीन से ही खरीदा था. इसे चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री बनाती है. इस फाइटर जेट को एक पायलट उड़ाता है. 55.5 फीट लंबे जेट का विंगस्पैन 32.2 फीट है. इसका मैक्सिमम टेकऑफ वजन 19,227 किलोग्राम होता है।

    इस फाइटर जेट में इंटरनल फ्यूल 4950 लीटर आता है. जबकि तीन ड्रॉप टैंक्स लगाकर इसे और बढ़ाया जा सकता है. यह अधिकतम 2205 km/hr की अधिकतम गति से उड़ान भर सकता है. इसकी कॉम्बैट रेंज 550 किलोमीटर और फुल रेंज 1850 किलोमीटर है। यह अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह एक मिनट में 59000 फीट प्रतिमिनट की दर से ऊपर जाता है. इसमें 1 ग्रिजनेव शिपुनोव डीएसएच-23 तोप लगी होती है. इसके अलावा इसमें 11 हार्डप्वाइंट्स होते हैं, जिसमें हथियार लगाए जाते हैं।

    यह फाइटर जेट 90 मिलिमीटर के अनगाइडेड रॉकेट पॉड्स भी लगा सकता है. इसके अलावा इसमें हवा से हवा में मार करने वाली चार तरह की मिसाइलें लग सकती हैं. या फिर हवा से सतह पर मार करने वाली दो तरह की मिसाइलें लगा सकते हैं. जैसे- केडी-88 स्टैंडऑफ लैंड अटैक मिसाइल और वाईजे-91 एंटी-रेडिएशन मिसाइल।

    इसमें लेजर गाइडेड बम, ग्लाइड बम, सैटेलाइट गाइडेड बम, अनगाइडेड बम या तीन एक्सटर्नल ड्रॉप बॉक्स लगा सकते हैं. या फिर इन सभी हथियारों का मिश्रण लगाया जा सकता है. वह हमले और मिशन के आधार पर तय किया जाता है। अगर बांग्लादेश इस फाइटर जेट को भारतीय सीमा के पास तैनात करता है तो भारत की तीनों सेनाओं को अलर्ट पर आना होगा. भारत को इस फाइटर जेट से घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन परेशानी का सबब बन सकता है।

    Share:

    Jammu Kashmir: Terrorists trying to disrupt New Year, security establishments on target

    Sun Dec 15 , 2024
    Jammu. A conspiracy is being hatched to launch a major terrorist attack on New Year from across the border. Intelligence agencies have alerted security agencies about this. BSF and Army have also been advised to remain alert, while other paramilitary forces including police have been asked to strengthen the internal security system. According to sources, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved