नई दिल्ली। जनधन योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2014 में की थी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक फाइनेंशियल सर्विस, बचत खाता, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं को पहुंचाना है। जनधन खाता खुलवाने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंग।
जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। इसके अलावा खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है। रूपे कार्ड की मदद से खाताधारक एटीएम ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जनधन योजना के तहत खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। इस योजना में खाता खुलवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनधन खाता किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीयकृत बैंक में विजिट करके जीरो बैलेंस से खुलवाया जा सकता है।
ऐसे खुलवाएं जनधन योजना में खाता
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved