गांधी हॉल में बने शौचालयों पर ताले लगे होने से लोग हो रहे हैं परेशान
इंदौर। शहर (Indore) में स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) चल रहा है और गलियों से लेकर मुख्य मार्गों (Main routes) को चकाचक किया जा रहा है, लेकिन शहर (Indore) के कई इलाकों में बने शौचालयों (toilets) पर ताले लगे हुए हैं। गांधी हॉल में कई दिनों से यही स्थिति है, जिसके चलते वहां आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद वाटर प्लस और कुछ अन्य सर्वे को लेकर नई टीम आने वाली है। इसी के चलते निगम द्वारा सभी सुविधाघरों और शौचालयों में बेहतर व्यस्थाएं जुटाई जा रही हैं और वहां नियमित साफ-सफाई की जा रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में शौचालयों और सुविधाघरों की हालत बदतर है। गांधी हॉल में बनाया गया शौचालय कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसके चलते वहां मॉर्निंग वॉक से लेकर दिनभर घूमने आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई जगह पानी नहीं मिलने की समस्या बताकर सुविधाघर बंद कर जाते हैें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved