img-fluid

उधर सर्वेक्षण चल रहा, और इधर शौचालयों पर जड़ दिए ताले

  • March 26, 2025

    गांधी हॉल में बने शौचालयों पर ताले लगे होने से लोग हो रहे हैं परेशान

    इंदौर। शहर (Indore) में स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) चल रहा है और गलियों से लेकर मुख्य मार्गों (Main routes) को चकाचक किया जा रहा है, लेकिन शहर (Indore) के कई इलाकों में बने शौचालयों (toilets) पर ताले लगे हुए हैं। गांधी हॉल में कई दिनों से यही स्थिति है, जिसके चलते वहां आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।


    स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद वाटर प्लस और कुछ अन्य सर्वे को लेकर नई टीम आने वाली है। इसी के चलते निगम द्वारा सभी सुविधाघरों और शौचालयों में बेहतर व्यस्थाएं जुटाई जा रही हैं और वहां नियमित साफ-सफाई की जा रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में शौचालयों और सुविधाघरों की हालत बदतर है। गांधी हॉल में बनाया गया शौचालय कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है, जिसके चलते वहां मॉर्निंग वॉक से लेकर दिनभर घूमने आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई जगह पानी नहीं मिलने की समस्या बताकर सुविधाघर बंद कर जाते हैें।

    Share:

    इंदौर : शक्ति की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र 30 मार्च से

    Wed Mar 26 , 2025
    शहर के देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू, शतचंडी यज्ञ के साथ 8 दिन विभिन्न अनुष्ठान होंगे इंदौर। शहर (Indore) के देवी मंदिरों (Goddess Temples) में शक्ति की भक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंदिरों को विद्युत सज्जा से सजाने के साथ-साथ गर्मी को देखते हुए पंडाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved