img-fluid

एक ओर किस्तों का तनाव…दूसरी ओर डॉक्टर ने दे दिया झटका…परिवार को छोड़ मौत अपनाई

February 06, 2024

इंदौर। लोन की किस्तों का तनाव झेल रहे एक शख्स के ऊपर डॉक्टरी इलाज का एक और खर्च आया तो उसने गर्भवती पत्नी को छोडक़र फांसी लगा लगी। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला।

चंदन नगर पुलिस ने बताया कि रामानंद नगर निवासी 23 वर्षीय राजेश पिता रेवाराम ठाकुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजेश नल फिटिंग का काम करता था। करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। पत्नी गर्भवती है। परिजन ने बताया कि उसने समूह लोन वालों से 30 और 40, 40 हजार के लोन लिए थे, जिनकी किस्तों को लेकर वह तनाव में रहता था। इस बीच गर्भवती पत्नी के लिए इलाज के लिए भी डॉक्टर ने अलग से खर्चा बता दिया, जिसके बाद राजेश तनाव में आ गया और यह कदम उठा लिया।


बेटी की परीक्षा, पिता की मौत
इंदौर। पलासिया इलाके में एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसे उस समय अटैक आया, जब बेटी परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई कर रही थी। पलासिया पुलिस ने बताया कि रमेश पिता श्रीनाथ बौरासी निवासी विनोबा नगर रात को खाना खाकर घर के बाहर टहलने के लिए निकले और वापस आकर सो गए। रात 12 बजे रमेश को घबराहट हुई तो बेटी कली सहित अन्य इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में रमेश को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। रमेश की बेटी कली 12वीं की छात्रा है। आज उसका पेपर है। हालांकि परिवार वालों की समझाइश के बीच वह परीक्षा देने के लिए छावनी स्थित परीक्षा सेंटर गई।

Share:

सब्जी व्यापारी को चाकू मारकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Tue Feb 6 , 2024
सीरियल लूटपाट करने वालों की भी तलाश इंदौर। चोइथराम मंडी के पास पिछले दिनों एक सब्जी व्यापारी को चाकू मार कर लूटने वाले दो बदमाशों को भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि गत दिवस भंवरकुआं क्षेत्र में सुबह एक सब्जी व्यापारी को दो बदमाशों ने चाकू मारकर उससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved