img-fluid

6 अक्टूबर को इंदौर के बुजुर्ग नि:शुल्क जाएंगे तिरुपति यात्रा पर

September 23, 2022

  • 26 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन, महू से रवाना होगी ट्रेन

इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत इंदौर के महू स्टेशन से यात्रा रवाना होगी। यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा उठाया जाएगा। 6 अक्टूबर को इंदौर से तिरुपति के लिये यात्रा रवाना होगी और 11 अक्टूबर को वापस आएगी। यात्रा के लिए आज से आवेदन लेना शुरू हो गए हैं व अंतिम तिथि 26 सितम्बर होगी।

डॉ. अंबेडकर नगर महू से प्रारंभ होने वाली तिरुपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे। इस यात्रा में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुष और 58 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला, जो आयकरदाता नहीं है, योजना के तहत तीर्थ-दर्शन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित जिले में निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय या कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित स्थानों पर 26 सितम्बर तक जमा किए जा सकेंगे।

यात्रियों का चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय, रूकने की व्यवस्था, तीर्थ दर्शन तक बसों से जाने, वापस ट्रेन में लाने और गाइड की व्यवस्था आईआरसीटीसी नि:शुल्क करेगा। तीर्थ-यात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।


सुरक्षित लौटा तो लाओगे न
हाल ही में सतना के 12 तीर्थ यात्रियों के रास्ते में ही छूट जाने की घटना के बाद इंदौर के यात्री भी कलेक्टोरेट में आवेदन जमा करने के साथ अपने परिवार के बुजुर्गों के लिए चिंतित दिखे। जरूरी जानकारी के साथ पूछ रहे हैं कि ले तो जाओगे पर सुरक्षित लौटा लाओगे न। कर्मचारी सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ-साथ यात्रियों को समझाइश दे रहे हैं कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति भी अनिवार्य रूप से रखें।

Share:

टेरर फंडिंग में धराए पीएफआई सदस्य इंदौर में भी दंगे कराने की फिराक में थे

Fri Sep 23 , 2022
इंदौर।  देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) यानी पीएफआई (PFI) के आतंकी नेटवर्क (Terrorist Network) की जांच के चलते धरपकड़ की गई और 106 गिरफ्तारियां हुईं, जिसमें इंदौर (Indore) से भी तीन को पकड़ा गया। इसमें से एक को सालभर पहले ही घेराव और हंगामे के बाद चूड़ी बेचने वाले युवक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved