• img-fluid

    मास्क नहीं पहनने पर उषा ठाकुर ने कहा- ‘तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है’

  • January 11, 2022

    खंडवा: इन दिनों सूबे की पर्यटन मंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उषा ठाकुर अपने प्रभार के जिले खंडवा में दौरा कर रही है. मंत्री उषा ठाकुर ने अपने दो दिन के दौरों में जिला अस्पताल के निरीक्षण के अलावा पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं. कई कार्यक्रम में वह बिना मास्क के नजर आई.

    आज सर्किट हाउस में भी मंत्री उषा ठाकुर ने बिना मास्क के ही लोगों से आवेदन लिए और उनकी समस्या सुनी. यही नहीं जब कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की बैठक से बाहर निकलकर आईं, तो वहां भी लोगों की समस्या बिना मास्क पहने ही सुनती रही.

    जब मीडिया ने उनसे मास्क से परहेज को लेकर सवाल किया, तो मंत्री उषा ठाकुर ने तल्ख लहजे में जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे मास्क से मेरा गमछा 4 गुना ज्यादा मजबूत है. मैं आज से नहीं पिछले 30 सालो से सूर्योदय-सूर्यास्त के समय अग्निहोत्र करती हूं. यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. तो वायरल अटैक परेशान नहीं करते हैं.


    बीते दिनों अपने खंडवा प्रवास के दौरान मंत्री ठाकुर की तबियत बिगड़ी थी. जिसके बाद वे इलाज के लिए इंदौर रवाना हो गई थी. पत्रकारों ने जब उनसे तबियत बिगड़ने की बात को लेकर सवाल किया, तब मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि वो वायरल अटैक नहीं हुआ था.

    ठंड के कारण पैरो में अकड़न हुई थी. अब मैं स्वस्थ हूं. अपने इस पूरे दौरे पर मंत्री उषा ठाकुर इक्का दुक्का बार ही मास्क लगाए दिखाई दी. बाकी समय उन्होंने अपने गले में डले गमछे से ही मुंह को कहीं ढका तो कहीं, ना भी ढका और एक के बाद एक कार्यक्रमों में शामिल होते चली गई.

    प्रदेशभर में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है. लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर चलानी कार्रवाई तक की जा रही है. दूसरी ओर हमारे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि कोरोना के इस संकटकाल में लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे है. ऐसे में हम कोरोना पर कैसे कंट्रोल करेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा.

    Share:

    कोविड-19 का वैश्विक आंकड़ा 30.80 करोड़ के पार, चीन के एक और शहर में लगा लॉकडाउन

    Tue Jan 11 , 2022
    वाशिंगटन/लंदन/सिंगापुर। दुनियाभर में तेज रफ्तार से फैल रहे कोरोना मामलों (corona cases) के बीच बीते 24 घंटे में 18.5 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 3,489 लोग मारे गए हैं। अब तक कोविड-19 का वैश्विक आंकड़ा 30.80 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस बीच, चीन के तिआनजिन (Tianjin of China) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved