img-fluid

INDIA का संयोजक नहीं बनने पर RCP सिंह बोले- ‘नीतीश बाबू की मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक नहीं…’

January 14, 2024

पटना (Patna)। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष (Janata Dal (United) President) व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister of Bihar Nitish Kumar) ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक (INDI Alliance Coordinator Post) बनने से इनकार कर दिया है. जिसको लेकर अब विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार की आज जो स्थिति है शारीरिक और मानसिक रूप से वो किसी भी उत्तरदायित्व का कैसे निर्वहन कर सकते है. ये तो बिहार है जो सब झेल रहा है. आरसीपी सिंह ने कहा नीतीश कुमार की अब ऐसी कोई स्थिति नहीं है वो किसी भी महत्वपूर्ण दायित्व को निभा सके।


‘I.N.D.I.A गठबंधन पर आरसीपी सिंह का निशाना’
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कहा कि ना यहां ताल है और ना यहां मेल है, इनका ताल और मेल कभी नहीं होगा. तालमेल के लिए जरूरी है आपकी सोच में, आपकी विचारधारा और आपके कार्यक्रम में एकरूपता हो, समझदारी हो, लेकिन वो होगा कैसे, अलग-अलग एजेंडा, अलग-अलग सोच. किसी को अपना वंश चलना है तो किसी को अपना परिवार आगे बढ़ना है. भ्रष्टाचार में लिप्त है उसको बचाना है. तो कैसे लोग एक जगह आ सकते है।

‘नीतीश कुमार सामंजस्य स्थापित करने की स्थिति में नहीं’
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने पर आगे कहा कि संयोजक का काम जितनी भी दल है उनके बीच में सामंजस्य स्थापित करना काम है इस हिसाब से नीतीश कुमार की ऐसी स्थिति नहीं है कि लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सके. उनकों जब माइक दिया जाए तो वो कुछ भी बोल सकते है, ये उनकों भी पता नहीं है कि क्या बोल दें. शारीरिक रूप से सक्षम और मानसिक रूप से अलर्ट नहीं है तो कैसे किसी पद का निर्वहन कर सकते है।

आपको बता दें कि शनिवार को I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई थी. जिसमें नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया. उनकी तरफ से साफ तौर पर कहा गया कि किसी पद में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

Share:

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 17 फीसदी बढ़ा डी-मार्ट का प्रॉफिट

Sun Jan 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 690.41 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही के नतीजों की शेयर बाजार को दी गई सूचना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved