जबलपुर (Jabalpur) । मध्य प्रदेश में लव जिहाद (love jihad) के मामले लगातार आ रहे हैं, अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता इसी लव जिहाद के चलते राज्य की संस्कारधानी जबलपुर (Sanskritdhani Jabalpur) में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना वरकडे (Baseball national player Sanjana Varkade) को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा तो वहीं, बीते दिनों एक निकाह का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लड़की के माता-पिता एसपी ऑफिस में गुहार लगाते नजर आए थे कि हमारी बेटी को वापिस दिला दो। अब इस मामले में नया मोड़ आया है बेटी तो घर वापिस नहीं आई लेकिन मुस्लिम युवक से शादी करने पर माता-पिता नर्मदा तट पर बेटी अनामिका का पिंडदान किया, इसके लिए उन्होंने कार्ड छपवाकर समाज के बीच बांटे भी थे।
जानकारी के लिए बता दें कि जबलपुर के अमखेरा इलाके में रहने वाली युवती ने कुछ माह पहले मोहम्मद अयाज नाम के युवक के साथ निकाह कर लिया था। निकाह के बाद वह अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बन गई थी। अनामिका के इस फैसले से नाराज होकर परिवार जनों ने बेटी का परित्याग करते हुए उसके निधन का शोक संदेश छपवाया। उन्होंने अपने परिचितों और रिश्तेदारों में शोक संदेश का कार्ड भेज कर नर्मदा तट पर आयोजित पिंडदान संस्कार में शामिल होने का न्योता दिया। युवती के परिजनों ने शोक संदेश में उसे कुपुत्री बताया और नरकगामी आत्मा को शांति प्रदान करने लोगों से पधारने की अपील की।
यहां बताते चले कि पिछले दिनों इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने एसपी आफिस पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया था.उन्होंने आरोप लगाया था कि गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के एक युवक मोहम्मद अयाज ने लव जिहाद करते हुए हिंदू लड़की अनामिका दुबे से पहले कोर्ट मैरिज कर ली. अब मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों शादी करने जा रहे हैं। हिन्दू लकड़ी का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम उजमा फातिमा रख दिया गया है. हिन्दू संगठनों की ओर से योगेश अग्रवाल ने कहा कि 7 जून को मुस्लिम रीति-रिवाज से होने वाले निकाह के आमंत्रण पत्र में लड़की का नाम उजमा फातिमा लिखा गया है. इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
वहीं, कथित लव जिहाद के इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम युवक को क्लीन चिट दे दी थी। डीएसपी तुषार सिंह का कहना था कि मुस्लिम युवक और हिंदू युवती की रजिस्टर्ड मैरिज आपसी सहमति से हुई। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। विवाह के लिए किसी भी तरह दबाव नहीं बनाया गया था। युवक-युवती कई सालों से एक-दूसरे को प्रेम करते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved