• img-fluid

    27 मार्च को Amazon India के सभी ऑफिस में होगा अंधेरा, जानिए क्या है वजह

  • March 26, 2021

    मुंबई। Amazon India ने इस साल के अर्थ आवर के दौरान प्रतीकात्मक तौर पर देश भर में अपने सभी ऑपरेशन साइट्स और कॉरपोरेट कार्यालयों में बिजली ‘स्विच ऑफ’ करने की घोषणा की है। कंपनी सामूहिक कार्रवाई के जरिये ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वैश्विक आंदोलन में शामिल होगी। इस पहल के अंतर्गत 27 मार्च, 2021 को अर्थ ऑवर के दौरान 8.30 – 9.30 रात के बीच एमेजॉन इंडिया अपनी इमारतों में 222 घंटे से अधिक समय के लिए ‘लाइट ऑफ’ करके आंदोलन में योगदान देगा।

    एमेजॉन इंडिया का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर इस विश्वव्यापी आंदोलन में भाग लेगा, जिसमें 15 राज्यों के 60 से अधिक फुलफिलमेंट सेंटर्स, 19 राज्यों के सॉर्ट सेंटर्स और 1750 एमेजॉन के स्वामित्व वाले और पार्टनर डिलिवरी स्टेशनों के नेटवर्क के साथ-साथ इसके कॉरपोरेट कार्यालय भी शामिल हैं।

    1500 डिलिवरी सेंटर्स पर दिखेगा असर
    यह प्रतिबद्धता एमेजॉन के अपनी इमारतों के अलावा भी दिखेगी और 750 से अधिक शहरों और तिरुवनंतपुरम, लेह और चंपई जैसे शहरों में लगभग 1500 डिलिवरी सर्विस पार्टनर स्टेशन भी अर्थ आवर के दौरान कुछ मिनटों के लिए अपने सभी स्टेशनों की बिजली बंद रखेंगे। यह इवेन्ट हमारी धरती के ज्वलंत मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में शामिल दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ, एमेजॉन इंडिया के कर्मचारियों, एसोसिएट्स, पार्टनर्स और इसके इकोसिस्टम को जोड़ेगा।

    222 घंटे बंद रहेगी रौशनी
    प्रतिबद्धता के बारे में बताते हुए, प्रकाश कुमार दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट, फुलफिलमेंट सेंटर एवं सप्लाई चेन ऑपरेशंस, एमेजॉन इंडिया, ने कहा कि “सस्टेनेबिलिटी हमारा मुख्य आधार है और हम एक एनर्जी एफिशिएंट सप्लाई चेन बनने के साथ अपने कार्बन फुटप्रिंट्स में कमी लाने के अपने संकल्प के साथ हैं।

    अर्थ आवर ने जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए सस्टेनेबल कार्रवाई करने को लेकर वैश्विक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पहल के साथ, एमेजॉन इंडिया अर्थ आवर के दौरान 222 घंटे रोशनी बंद करके ऊर्जा संरक्षण के महत्व को दोहराने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर रहा है। हमने अपने कर्मचारियों, एसोसिएट्स और पार्टनर्स को इस आंदोलन के समर्थन में अपने-अपने घरों और कार्यालयों में रोशनी बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया है।”

    सोलर पैनल में निवेश करेगी कंपनी
    एमेजॉन इंडिया के अपने ऑपरेशंस में पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के बहु-स्तरीय दृष्टिकोण में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन शामिल है। ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता को कम करते हुए, एमेजॉन इंडिया ने भारत में 10 बड़े फुलफिलमेंट सेंटर्स और सॉर्टेशन साइट्स की छतों पर सोलर पैनल इंस्टालेशंस लगाकर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण निवेश किया है।

    100% रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस
    ये निवेश 100% रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करके अपने वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के एमेजॉन के दीर्घकालिक लक्ष्य का हिस्सा हैं। एमेजॉन इंडिया ने एडवान्स्ड भवन ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों में भी निवेश किया है जो सुनिश्चित करता है कि जब इमारतों के अंदर कामकाज चल रहा हो, प्रकाश व्यवस्था और जलवायु नियंत्रण का उपयोग केवल तभी हो।

    Share:

    India ने Second ODI में England के सामने रखा 337 रनों का लक्ष्य, Rahul का शतक

    Fri Mar 26 , 2021
    पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) ने दूसरे एकदिवसीय मैच (Second ODI Match) में इंग्लैंड (England) के सामने जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। भारत की तरफ से केएल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved