मुंबई। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक (Govinda and Krishna Abhishek) के बीच की लड़ाई सालों बाद अब खत्म हुई है। हाल ही में गोविंदा जब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए तब कृष्णा (Krishna Abhishek) ने अपने मामा को गले लगाकर कहा कि आज मेरा वनवास खत्म हो गया है। हालांकि गोविंदा की पत्नी और कृष्णा के बीच पूरी तरह से सब ठीक नहीं हुआ है और इस बीच गोविंदा की बेटी ने इस पूरे मामले को टॉक्सिक बताया है।
दोनों की लड़ाई को बताया टॉक्सिक
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में टीना ने गोविंदा-कृष्णा की लड़ाई पर कहा कि इस मामले को लोगों ने मसाला बना दिया था इसलिए वह इस मुद्दे पर बात करने से दूर रहती हैं। टीना ने कहा, ‘यह काफी टॉक्सिक रहा। मैं झूठ नहीं बोलूंगी और मैंने ये आरती को भी बेला और मैं हमेशा कोशिश करती हूं इससे खुद को दूर रखूं।’
View this post on Instagram
भाई-बहन के साथ सब ठीक
आखिर में टीना ने कहा, ‘मुझे बस एक चीज पता है कि मैं अपने भाई-बहन से मिली। सब सही है और अच्छा है। वे अपनी दुनिया में बिजी हैं और मैं अपने काम में।’
टीना की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में सेकेंड हैंड हस्बैंड से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 2020 में शॉर्ट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी में नजर आई हैं। बीच में वह कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved