नई दिल्ली। ‘सीरियल किसर’ का खिताब पा चुके बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने किसिंग सीन करने को बड़ा बयान दिया है। साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ ‘Footpath’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इस फिल्म के बाद कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे। इमरान हाशमी फिल्मों में अपने अभिनय के अलावा बोल्ड और किसिंग सीन करने की वजह से भी काफी चर्चा में रह चुके हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में किसिंग सीन करने को लेकर अब इमरान हाशमी ने कहा कि आप लगातार एक ही चीज को कितना कर सकते हैं? मैं कुछ खास शैलियों में अपना हाथ आजमाना चाहता था और अलग-अलग किरदार निभाता था। मुझे अभी भी किसी भी फिल्म में किसिंग सीन करने से कोई दिक्कत नहीं है। यह सिर्फ इस बारे में लिखा जाना एक मुद्दा है।
मेरे अनुसार, यह सिर्फ कहानी को आगे ले जाता है कि मेरा किरदार क्या कर रहा है, इसलिए, जब निर्देशकों ने मुझे उस तरह की भूमिकाएं देनी शुरू कीं, जो मैं करना चाहता था और मुझे लगता है कि वह किरदार दिलचस्प होंगे। मैंने बिना सोचे-समझे इसमें काम किया। मैं एक अभिनेता के रूप में अपने आप को परखना चाहता था। मैं बस एक ही चीज को बार-बार नहीं करना चाहता था, भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर काम कर रही थीं।
इमरान ने आगे बताया कि मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि किसिंग सीन करने का मुझे अच्छा बुरा दोनों तरह का अनुभव मिला। इसने एक तरह से मेरी मदद की क्योंकि यह आपकी किसी चीज से जुड़ा हुआ है। मुझे उस तरह की बोल्ड कहानियां मिल रही थीं जो अनसुनी थीं। मेरा खुद का सफर और रोडमैप था। जब मैं अलग-अलग कहानियां कर रहा हूं और अलग-अलग किरदार निभा रहा हूं, तो उस रास्ते पर लगातार नीचे क्यों जाऊं, लेकिन वह समय अलग था। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा था, लेकिन जो लाख लोग इसे देख रहे थे और इसे पसंद कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved