मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ (The Great Indian Kapil Show 2′) के पांचवें एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ (‘Fabulous Lives vs Bollywood Wives’) की स्टार कास्ट अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है। बता दें, ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। वहीं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ का ये एपिसोड 19 अक्टूबर के दिन रिलीज होगा।
भावना पांडे ने शेयर किया मजेदार किस्सा
सामने आए प्रोमो में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने शो के होस्ट कपिल शर्मा को बताया कि एक बार उन्होंने करवाचौथ पर चंकी को देखने की बजाए बोनी कपूर को देख लिया था। भावना ने कहा, “हम लोग सब एक साथ पूजा करते हैं तो हुआ क्या था चांद के निकलने के बाद हम छन्नी रेडी करने में बिजी हो गए। छन्नी रेडी करने के बाद मैंने चांद देखा और चांद देखने के बाद जैसी ही मैं मुड़ी, चंकी इधर-उधर खिसक गया और मुझे छन्नी में सीधे बोनी कपूर का चेहरा दिखा।”
रणबीर कपूर की बहन का डेब्यू
बता दें, इस बार ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी नजर आएंगी। प्रोमो में जब रिद्धिमा, कपिल से पूछती हैं कि वह करवाचौथ स्पेशल एपिसोड में अपनी पत्नी को क्यों नहीं लाए? तब कपिल कहते हैं, “मुझे पता था न कि आज दूसरों की पत्नियां आ रही हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved