img-fluid

करवाचौथ पर भावना ने पति चंकी पांडे की जगह देख लिया था बोनी कपूर का चेहरा

October 17, 2024

मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ (The Great Indian Kapil Show 2′) के पांचवें एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ (‘Fabulous Lives vs Bollywood Wives’) की स्टार कास्ट अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है। बता दें, ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन 18 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। वहीं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ का ये एपिसोड 19 अक्टूबर के दिन रिलीज होगा।


भावना पांडे ने शेयर किया मजेदार किस्सा

सामने आए प्रोमो में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने शो के होस्ट कपिल शर्मा को बताया कि एक बार उन्होंने करवाचौथ पर चंकी को देखने की बजाए बोनी कपूर को देख लिया था। भावना ने कहा, “हम लोग सब एक साथ पूजा करते हैं तो हुआ क्या था चांद के निकलने के बाद हम छन्नी रेडी करने में बिजी हो गए। छन्नी रेडी करने के बाद मैंने चांद देखा और चांद देखने के बाद जैसी ही मैं मुड़ी, चंकी इधर-उधर खिसक गया और मुझे छन्नी में सीधे बोनी कपूर का चेहरा दिखा।”




इस अवतार में नजर आएंगे कृष्णा अभिषेक

प्रोमो में कृष्णा अभिषेक की भी झलक दिखाई दी। ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ की स्टार कास्ट का एंटरटेनमेंट करने के लिए कृष्णा, जैकी श्रॉफ की तरह तैयार होकर सबके सामने आते हैं और भावना पांडे की तरफ गेंद फेंकने लगते हैं। जब कपिल, कृष्णा से सवाल करते हैं तब कृष्णा कहते हैं, “मैं चंकी की ‘भावना’ के साथ खेल रहा हूं।”

रणबीर कपूर की बहन का डेब्यू
बता दें, इस बार ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी नजर आएंगी। प्रोमो में जब रिद्धिमा, कपिल से पूछती हैं कि वह करवाचौथ स्पेशल एपिसोड में अपनी पत्नी को क्यों नहीं लाए? तब कपिल कहते हैं, “मुझे पता था न कि आज दूसरों की पत्नियां आ रही हैं।”

Share:

World Bank का दावाः अत्यंत गरीबी में जी रहे 12.9 करोड़ भारतीय, रोजाना आय 181 रुपये से भी कम

Thu Oct 17 , 2024
नई दिल्ली/वाशिंगटन। करीब 12.9 करोड़ भारतीय (129 million Indians) वर्ष 2024 में अत्यधिक गरीबी (Extreme Poverty) में जीवन बसर कर रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट (World Bank Report) के अनुसार, इन भारतीयों की प्रतिदिन की आमदनी 181 रुपये (Daily income Rs 181) (2.15 डॉलर) से भी कम है। वर्ष 1990 में यह संख्या 43.1 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved