इंदौर। पहले शिवराज और उसके बाद मोहन सरकार लाड़ली बहनाओं के खातों में हर महीने निर्धारित राशि जमा करवा रही है। वैसे तो हर महीने की 10 तारीख को यह राशि जमा होती है मगर पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री ने उसके पहले ही यह राशि बहनों के खातों में जमा करवा दी। अभी 10 जून को भी 1250 रुपए ही जमा होंगे। जबकि सोशल मीडिया पर यह फर्जी मैसेज चल गया कि तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनने पर 1500 रुपए खातों में आएंगे।
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए गेम चेंजर के रूप में लाडली बहना योजना शुरू की थी। सितम्बर-2023 तक एक हजार रुपए की राशि जमा कराई जा रही थी, जिसे अक्टूबर से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। हालांकि विधानसभा चुनावों में मोदी फैक्टर के साथ-साथ लाड़ली बहनाओं ने भी कमाल दिखाया और प्रदेश में बम्पर बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनवा दी। उसके बाद नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस योजना को लगातार जारी रखा और समय-समय पर उन्होंने इन अटकलों का खंडन भी किया कि यह योजना लोकसभा चुनाव के बाद बंद कर दी जाएगी।
उल्टा, मोहन सरकार ने 10 तारीख की बजाय पहले हफ्ते में ही लाड़ली बहना की किश्त लगभग 1 करोड़ 10 लाख से अधिक खातों में जमा भी करवा दी। इस बार भी 10 जून को लाड़ली बहनाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि जमा हो जाएगी। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने लगातार इस राशि को बढ़ाते हुए 1500, 1850 से लेकर 3 हजार रुपए तक करने का वायदा किया था। मगर फिलहाल तो 1250 रुपए की राशि ही मई की किश्त के रूप में 10 जून को जमा होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved