इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 जनवरी को 34 महिलाएं चालक बनेंगी

महिला चालक प्रशिक्षण की सातवीं बैच होगी खत्म

इंदौर। नवंबर (November) में शुरू हुआ परिवहन विभाग (transport Department) का महिला चालकों के लिए प्रशिक्षण 7 जनवरी को खत्म होगा। सातवीं बैच में 34 महिलाएं चालक का प्रशिक्षण लेकर निकलेंगी। छह बैच में अब तक 225 महिलाएं चार पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण ले चुकी हैं।[relost]

परिवहन विभाग (transport Department) जनवरी 2021 से महिलाओं को मुफ्त में चार पहिया वाहन सिखा रहा है। पहले प्रदेशभर की महिलाओं को शामिल किया जा रहा था। अब इंदौर जिले की जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग ने मिले फॉर्म की जांच के बाद 34 महिलाओं को सातवीं बैच के लिए चुना था, जिनका प्रशिक्षण अब लगभग अंतिम चरण में है। 7 जनवरी को बैच का प्रशिक्षण खत्म हो रहा है, जिसके बाद शहर में 34 और नई चार पहिया महिला चालक तैयार हो जाएंगी। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण में जरूरतमंद महिलाओं को 1 महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने पर सभी को सर्टिफिकेट के साथ ही लर्निंग लाइसेंस दिए जाते हैं। ट्रेनिंग में ना केवल चार पहिया चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, बल्कि महिलाओं को वाहन में आने वाली छोटी-मोटी तकनीकी परेशानी सुधारने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। विभाग ही इनके लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया भी करवाता है।

Share:

Next Post

गैंगस्टरों को पकडऩे के लिए हरियाणा एसटीएफ की  क्राइम ब्रांच लेगी मदद

Mon Jan 2 , 2023
इंदौर। हथियारों की खेप कार में छोडक़र भागे हरियाणा के गैंगस्टरों की तलाश में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम दो बार वहां होकर आ गई है, लेकिन गैंगस्टर हाथ नहीं आए। अब पुलिस जहां उन पर ईनाम घोषित कर रही है वहीं उनको पकडऩे के लिए हरियाणा (Hariyana) की एसटीएफ से संपर्क किया गया […]