इन्दौर। अब तक शहर को स्वच्छ रखने के लिए मैदान संभालने वाले सफाई कर्मचारी अब स्वच्छता को लेकर 5 जनवरी को रैली निकालेंगे। स्वच्छता के संदेशों के साथ-साथ समय पर टैक्स जमा करने और शहर को साफ रखने की अपील रैली के माध्यम से की जाएगी। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधीन करीब 9 हजार से ज्यादा सफाई कामगार अलग-अलग वार्डों में कार्यरत हैं और सुबह से लेकर देर रात तक शहर को चकाचक करने के अभियान में उनकी टीमें जुटी रहती हैं।
अब स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और शहर के सभी प्रणुख मार्गों से लेकर चौराहों को बेहतर बनाया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने से पहले नगर निगम के सभी सफाई कामगार 5 जनवरी को भगतसिंह प्रतिमा राजमोहल्ला से स्वच्छता को लेकर रैली निकालेंगे। इस रैली में सभी सफाई कामगार हाथों में तख्तियां लिए चलेंगे, जिन पर शहर को स्वच्छ रखने का आग्रह करने के साथ-साथ समय पर टैक्स जमा करने, कचरा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं फेंकने के साथ-साथ कई अन्य बातों का जिक्र रहेगा। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए अहिल्या प्रतिमा राजबाड़ा पर समाप्त होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved