img-fluid

महंगाई और जनता की समस्या पर Congress ने भरी हुंकार

October 04, 2021

  • भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ निकाली जनाधिकार पदयात्रा,हजारों की तादाद में पहुंचे लोग

जबलपुर। बढ़ती महंगाई और चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था से कराह रहे लोगों की आवाज को बुलंद करते हुए आज सोमवार को कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में शहीर स्मारक गोलबाजार से प्रात: 11 बजे प्रारंभ की गई जनाधिकार पदयात्रा पर कांग्रेसियों के साथ आमजनों की भी खासी भीड़ नजर आई। जिन्होने बढ़ती महंगाई पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। जनाधिकार पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ महिलाएं व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रास्ते भर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां लोगों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया।गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक से प्रारंभ हुई जनाधिकार पदयात्रा को संबोधित करते हुए विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि की गई है और ये सब सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि जनाधिकार पदयात्रा के साथ ही श्रृंखलाबद्ध आंदोलनों की शुरुआत की जा रहीं है। शहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई है। नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में शासन-प्रशासन विफल रहा है। पूरा शहर डेंगू के प्रकोप से परेशान है, जांच किट तक उपलब्ध नहीं करायी जा रहीं है। इस दौरान बरगी विधायक संजय यादव, लखन घनघोरिया ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

डेंगू से बचाईये, मुफ्त कराइये इलाज
जनाधिकार पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी व प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारी डेंगू से सबको बचाईये और सभी का मुफ्त इलाज कराने के बैनर लेकर चल रहे थे। इसके साथ ही किसानों को बचाने वह हमारे अन्नदाता है के नारों की गंूज भी सुनाई दी।

पेट्रोल और रसोई गैस ने तोड़ दी कमर
इस दौरान बढ़ती महंगाई पर लोगों का गुस्सा साफ नजर आया। सभी नारेबाजी करते हुए कह रहे थे कि पेट्रोल सौ के पार पहुंच गया है तो वहीं रसोई गैस एक हजार रुपये पहुंचने की कगार पर है, जिसने आमजन की कमर तोड़ दी है।

किसानों को कार से कुचलने पर भड़का आक्रोश
लखीमपुर में विगत दिवस हुई हृदय विदारक घटना को लेकर किसानों में जमकर आक्रोश है। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों को गाडिय़ों के कुचलने के मामले में मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर उसके बेटे व अन्य पर हत्या का प्रकरण चलाये जाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।जिसमें कहा गया है कि किसान मोर्चा के आह्वान पर देश का किसान पिछले लगभग 11 माह से अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहा है। जिसे लेकर कल लखीमपुर खीरी में भारतीय लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा तार-तार हो गई। काले झंडों के साथ किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने गए थे। वहां पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने पहले किसानों पर गोलियां दागी और उसके बाद तेज रफ्तार से गाड़ी प्रदर्शनकारियों पर चढ़ा दी। जिससे 5 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई तथा बड़ी संख्या में किसान गंभीर रूप से घायल हैं। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार ने गृह राज्य मंत्री के बेटे पर जघन्य हत्या करने का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है और न ही उसे गिरफ्तार किया। संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपे गये ज्ञापन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त करे। मंत्री के बेटे आशीष और उसके साथी गुंडों पर तुरंत 302(हत्या) का मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उत्तर प्रदेश से बाहर किये जाने की मांग की है।

Share:

लखीमपुर खीरी हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता, केंद्र ने रखी ये मांग

Mon Oct 4 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreem Court) ने सोमवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना का जिक्र करते हुए कहा जब ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं तो कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होता है। अदालत (Court) ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी (demonstrators) दावा तो करते हैं कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved