नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरी दुनिया ने श्रद्धांजलि दी. आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर उन्हें मुखाग्नि दी गई. हालांकि भूटान ने दिल जीत लिया. अपने दोस्त के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक शनिवार को निगम बोध घाट पहुंच गए. मॉरीशस के विदेश मंत्री धनांजय रामफुल भी ने यहां र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.
वांगचुक ने निगम बोध घाट पर सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले भूटान की राजधानी थिंपू में स्थित ताशिचो द्ज़ोंग किले में विशेष कार्यक्रम हुआ था. यहां जिस सिंहासन से भूटान की सरकार चलती है, वहीं पर मनमोहन सिंह की तस्वीर लगाई गई थी और श्रद्धांजलि दी गई थी. इस जगह की महत्ता को आप इस तरह समझ सकते हैं कि 1968 से इसी जगह से भूटान की सरकार चलती है. यहीं से भूटान की सरकार के सारे फैसले लिए जाते हैं. राजा का सिंहासन भी यहीं पर है और सारे मंत्रालय यहीं से चलते हैं.
इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से लेकर अमेरिका, ब्राजील, श्रीलंका, बांग्लादेश तक के नेताओं ने मनमोहन सिंह को नमन किया. किसी ने उन्हें अपना सच्चा दोस्त, किसी ने भाई बताकर याद किया. पाकिस्तान ने मनमोहन सिंह को अपने देश का सच्चा बेटा बताते हुए ‘अपनापन’ दिखाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved