img-fluid

RCP सिंह का नाम सुनते ही दिल्ली में भड़के नीतीश कुमार, कह दी बड़ी बात

September 06, 2022

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने पुराने साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम सुनते ही भड़क उठे हैं. दिल्ली में जब नीतीश कुमार से आरसीपी सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार ने कहा कि उसको राजनीति में लाया कौन था. वो आईएएस था. उसे अपना प्राइवेट सेक्रेट्री कौन बनाया था. कहां से कहां बनाया उस आदमी को, छोड़िए ना. नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी में उसे हम लाये, उसे अपनी जगह अध्यक्ष भी बना दिया लेकिन वह बीजेपी के हाथ में चला गया.

नीतीश कुमार ने कहा कि वह क्या बोलता है उसके बोलने का कोई मतलब है, आप लोगों को उस आदमी के बारे में पूछना भी नहीं चाहिए. इससे पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली में वाम दल के नेताओं से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने कहा कि CPI से हमारा पुराना संबंध है. सब लोग एक साथ थे फिर बीच में अलग हुए थे और अब हमलोग एक हो गए हैं. सब लोग मिलकर इस देश को आगे बढ़ाएंगे.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई महासचिव डी राजा से मुलाकात की. सीपीआई दफ्तर में नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग काफी पहले से यहां आते जाते रहे हैं. सभी लोगों को एकजुट करने की कोशिश है. प्रधानमंत्री पद के सवाल और चेहरे पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम इसके इच्छुक नहीं है. इस मुलाकात के बाद सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि पहली बात है कि सबको एकजुट करें जो भारत के लोकतंत्र संविधान की रक्षा करें.

नीतीश कुमार ने कहा सभी लोग एकजुट हो जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी. सभी लोग एकजुट हो जाएं चेहरा तो आगे की चीज है. लेफ्ट के नेताओं से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिलने पहुंचे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात शुरू हो चुकी है.

Share:

CM केजरीवाल बोले- जब सरकारी नौकर‍ियां खत्‍म हो रही, AAP ने बदला हवा का रुख

Tue Sep 6 , 2022
नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केवल द‍िल्‍ली बल्‍क‍ि पूरे देश के सरकारी स्‍कूलों (Government schools) की सूरत बदलने की इच्‍छा जता रहे हैं. इसके ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) स्‍कूलों में बच्‍चों को श‍िक्षा दे रहे श‍िक्षकों को प्रोत्‍साह‍ित करने के ल‍िए भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved